IRCTC Booking Rule Change: त्योहार का मौसम नजदीक है और ऐसे में लोग अपनों से मिलने के लिए घर की यात्रा भी करते हैं, और इसके लिए भारतीय रेल उनकी पहली पसंद होती है। त्योहारों में दोस्तों से मिलने का रोमांच तो रहता ही है, लेकिन ट्रेन में टिकट की मारा-मारी से परेशानी भी खूब होती है। टिकट बुक हो जाए तो ऐसा लगता है मानो कोई जंग जीत ली। कई लोग ऐसे भी हैं जो इसके लिए काफी पहले से प्लानिंग करके रखते हैं और महीनो पहले टिकट खरीद कर बेफिक्र हो जाते हैं। अगर आप भी प्लानिंग करके टिकट खरीदने वाले लोगों में से हैं तो यह खबर आपके लिए है। आईआरसीटीसी 1 नवंबर से टिकटों के बुकिंग में बदलाव करने जा रही है। (IRCTC Booking Rule Change) इसलिए टिकट बुक करने से पहले इन बदलावों पर एक नजर डाल लीजिए।
अब 4 महीने पहले नहीं होगा एडवांस रिजर्वेशन
आईआरसीटीसी ने 1 नवंबर से टिकट रिजर्वेशन के नियम में बदलाव की घोषणा कर दी है। अब आप केवल दो महीने पहले ही यानी 60 दिन पूर्व ही रिजर्वेशन करवा सकते हैं। इससे पहले रिजर्वेशन की अनुमति नहीं होगी। पहले के नियम के अनुसार आप चार महीने पहले यानी 120 दिन पहले टिकट बुक करवा सकते थे। यानी अब एडवांस रिजर्वेशन बुकिंग की अवधि को घटाकर आधा कर दिया गया है। अब केवल 2 महीने पहले ही एडवांस बुकिंग की सुविधा मिलेगी। माना जा रहा है कि इस बदलाव (IRCTC Booking Rule Change) से दलालों की टिकटों की कालाबाजारी से छुटकारा मिल सकेगा। लोगों की शिकायत रहती है कि दलाल महीनो पहले ही टिकट खरीद कर रख लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को मौके पर टिकट नहीं मिल पाता। नए नियम में टिकट कैंसिलेशन का चार्ज भी बढ़ा दिया दिया गया है। जिससे उम्मीद है कि अब इस तरह Bulk में टिकट खरीद कर रखने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी और जरूरत के समय टिकट उपलब्ध रहेंगे।
हर रोज 12.38 लाख टिकट बुक करता है आईआरसीटीसी
माना जा रहा है कि इस बदलाव से कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इस संबंध में रेल मंत्रालय की ओर से 17 अक्टूबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
IRCTC Booking Rule Change: क्या है नए नियम
नोटिफिकेशन के मुताबिक एडवांस्ड रिजर्वेशन के लिए 60 दिन का ही समय मिलेगा। इसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं होगा। आपको बता दें 120 दिन पहले एडवांस रिजर्वेशन का नियम 1 अप्रैल 2015 को लागू हुआ था। इससे पहले रिजर्वेशन की अवधि 60 दिन ही थी। यानी लगभग 10 साल बाद रेलवे ने फिर उसी पुराने नियम को लागू कर दिया है। यानी कि अब एडवांस बुकिंग के लिए 60 दिन की ही अवधि रखने का फैसला किया गया है जो 2015 से पहले थी।
छोटी दूरी की ट्रेनों पर लागू नहीं होगा नियम
रेलवे ने कहा है कि यह नियम छोटी दूरी की केवल सिटिंग वाली ट्रेनों पर लागू नहीं होगा। विदेशी पर्यटकों के लिए भी एडवांस बुकिंग की सीमा में कोई बदलाव नहीं होगा । विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों के एडवांस बुकिंग का नियम लागू रहेगा। आईआरसीटीसी ने यह भी साफ किया है कि 1 नवंबर से पहले की गई एडवांस बुकिंग पर यह नया नियम लागू नहीं होगा।
करोड़ो यात्री हर साल करते हैं इंडियन रेलवे से सफर
आपको बता दे साल 2024- 25 में रेलवे ने लगभग 750 करोड़ यात्रियों को सेवा देने का लक्ष्य रखा है।
IRCTC Booking Rule Change नए नियम पर यात्रियों की मिली जुली प्रतिक्रिया
कुछ यात्रियों का मानना है कि पहले का नियम बेहतर था। इससे योजना बनाकर यात्रा करने का अवसर मिलता था। पर कुछ यात्री इस नए नियम से खुश भी हैं उनका मानना है कि हर यात्रा को पहले से प्लान नहीं किया जा सकता कुछ यात्राएं अचानक भी करनी पड़ती हैं। इस नए नियम से उन्हें सुविधा मिलेगी। यात्रियों को ज्यादा सुविधा देने के लिए रेलवे AI की भी मदद ले रहा है। आने वाले दिनों में AI की मदद से ट्रेन चलने से 4 घंटा पहले कंफर्म टिकट खरीदी जा सकेगी। रेल मंत्री ने कुछ समय पहले ही मीडिया को इस बात की जानकारी दी है।