Split AC : सर्दियां खत्म होते ही गर्मी का एहसास होने लगा है। बदलते मौसम के साथ बाजार में AC और कूलर की डिमांड भी बढ़ने लगती है। अगर आप भी बढ़ती गर्मी के साथ नया एयर कंडीशनर खास तौर पर Split AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि कहां पर आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा और कहां पर split AC की सेल लगी है। AC की खरीदारी करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह का ऑप्शन चूज कर सकते हैं।
किस AC कंपनी पर मिल रही है कितनी छूट :
देश के अधिकांश भाग में होली के त्यौहार के साथ गर्मी की दस्तक शुरू हो जाती है। हल्की गर्मी को देखते हुए कुछ घरों में पंखे भी चलने शुरू हो गए हैं। इसके कुछ दिन बाद ही एसी की जरूरत भी पड़ने वाली है। बढ़ती गर्मी के साथ विंडो एसी और Split AC की कीमतें भी बढ़ सकती है। जिसकी वजह से आपके घर का बजट भी बिगड़ सकता है। इस गर्मी यदि आप भी अपना पुराना एसी बदलकर नया AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बाजार में कीमत बढ़ने से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन रेट के बारे में एक बार जानकारी जरूर कर लेनी चाहिए। यह भी मालूम कर लेना चाहिए कि कौन सी कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही हैं। इस त्यौहारी सीजन में कुछ कंपनियां एयर कंडीशन पर आपको बंपर ऑफर दे रही हैं। आज हम यहां पर कुछ ऐसे ही बेहतरीन एसी के बारे में बताएंगे जो आपको किफायती दाम पर मिल जाएंगे।
किस कंपनी के Split AC पर मिल रही कितनी छूट जानें
DAIKIN premium series 1.5 Ton 3 star inverter split smart AC:
प्रीमियम सीरीज की बात की जाए तो डाइकिन प्रीमियम सीरीज 1.5 टन 3 स्टार इनवर्टर Split AC पर भी डिस्काउंट चल रहा है। यह 180 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसमें कॉपर कंडेंसर भी दिए गए हैं, और यह 3 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है। इसमें एक साल की कंप्रेसिव वारंटी भी दी गई है। इसमे 10 साल कंप्रेसर की वारंटी और 5 साल पीसीबी की वारंटी मिलती है। यह बड़े कमरे के लिए बेहतर विकल्प माना गया है। इसकी कीमत 58,400 है। डिस्काउंट के बाद यदि इसकी कीमत की बात की जाये तो इस पर 35% की छूट मिल रही है जिसके बाद इस एसी की कीमत 37,790 रुपए हो जाएगी।
LG 6 convertible 1.5 ton 3 star dual inverter split AC:
LG कंपनी का यह ड्यूल इनवर्टर स्प्लिट एसी है। इस पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यह एसी इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें कम बिजली खपत होती है। साथ ही यह एसी 180 स्क्वायर फीट कमरे के लिए उपयुक्त ऐसी माना गया है। 1.5 टन कैपेसिटी में मिलने वाला यह स्प्लिट एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। एसी में आपको 1 साल की कंप्रेसिव वारंटी,10 की कंप्रेसर वारंटी और 5 साल की पीसीबी और मोटर की वारंटी भी मिलती है। इस एसी की कीमत की बात की जाए तो 78,990 की कीमत है। लेकिन छूट की बात की जाए तो इस एसी पर 52% की छूट मिल रही है ।जिसके चलते छूट के बाद इस एसी की कीमत 37,690 रुपए हो जाएगी। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है।
Voltas 1.4 ton 3 star inverter split AC :
वहीं अगर वोल्टास कंपनी की बात की जाए तो वोल्टास का 1.4 टन का 3 स्टार इनवर्टर Split AC भी एक बेहतरीन एसी माना जा रहा है। इस एसी की कीमत 64,990 है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर वोल्टास का 1.4 टन Split AC आपको 54 प्रतिशत की छूट पर मिल रहा है। वहीं छूट के बाद इसकी कीमत 32,990 हो जाएगी। इसके अलावा वोल्टास कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है। जहां पर ग्राहक 52% तक की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं।
Godrej 5 in 1 convertible 1.5 Ton 3 star inverter split Ac:
यदि आप भी 1.5 टन का एसी खरीदना चाहते हैं तो गोदरेज कंपनी का यह एसी आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस एसी पर भी आपको 1 साल की कंप्रेसिव वारंटी, 10 साल के कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है। इस एसी की कीमत 45,900 है लेकिन यह AC 32% छूट के साथ 30,990 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
IFB 1.5 ton 3 star split Inverter AC :
यदि आप भी किफायती दामों में एक अच्छा Split AC खरीदना चाहते हैं तो IFB आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आईएफबी का 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इनवर्टर एसी आपको ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर 34,490 रुपए के किफायती दामों में मिल जाएगा। यह कंपनी अपने एसी के दामों में 44% छूट का ऑफर दे रही है।
बबीता आर्या