Haryana LPG Price: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और चुनाव से कुछ महीने पहले सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए योजनाओं की झड़ी लगा दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में ऐलान किया है कि राज्य के गरीब नागरिकों को एलपीजी सिलेंडर मात्र ₹500 में उपलब्ध होगा।
किन्हे मिलेगा योजना का लाभ
₹500 में गैस सिलेंडर वही लोग ले पाएंगे जिनकी वार्षिक आय 1लाख 80 हज़ार रुपए या उससे कम है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का उज्ज्वला योजना में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
46 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा
इस योजना के ऐलान के बाद राज्य के लगभग 46 लाख परिवारों को सस्ते सिलेंडर का लाभ मिल सकेगा। बिना सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत इस वक्त लगभग 903 रुपए है। इस योजना से गरीब परिवारों को प्रति सिलेंडर ₹400 की बचत हो सकेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का उज्जवला योजना में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। उज्ज्वला योजना के दिशा निर्देशों के मुताबिक लाभार्थी महिला की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और लाभार्थी के घर में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए
राजस्थान में राशन कार्ड धारकों को मिल रहा है 450 रुपए में गैस सिलेंडर
राजस्थान सरकार भी गरीब परिवारों को ₹450 में गैस सिलेंडर दे रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को भी ₹450 में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था। राजस्थान में उज्ज्वला योजना और बीपीएल कार्ड धारकों को पहले से ही गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिल रहा है और अब राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को भी ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध है।