Trump Gold Card : एक तरफ तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने का कार्य कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ने 25 फरवरी को एक बयान में कहा है कि वह भारत समेत अन्य देशों के नागरिकों को अमेरिकी वीजा देने की बात पर विचार कर रहे हैं। वह 35 साल पुरानी वीजा योजना की जगह 5 मिलियन डॉलर में अमेरिकी नागरिकता देने के लिए ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा देने की योजना बना रहे हैं। इसके जरिए अमेरिकी नागरिकता हासिल की जा सकेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके पहले EB-5 प्रोग्राम के तहत 5 से 7 साल में नागरिकता मिलती थी। लेकिन प्रस्तावित गोल्ड कार्ड वीजा योजना में नागरिकता तुरंत मिलेगी, जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे । आईए जानते हैं गोल्ड कार्ड वीजा योजना क्या है?
अब बिना किसी परेशानी के अमेरिका मे रह सकते हैं
Trump Gold Card
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद कई अवैध प्रवासियों को देश से निकाल दिया है। कई लोग भारत, ब्राजील, मैक्सिको, पाकिस्तान जैसे देशों से आकर अवैध तरीके से अमेरिका में बस जाते थे। उन सभी अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजा जा रहा हैं। जिसमें भारत वापस आने वाले लोगों की भी अच्छी खासी संख्या थी। भारत में अब तक तीन जहाज अवैध प्रवासियों को लेकर वापस आ चुके हैं। जिनमें से ज्यादातर लोग निचले और गरीब तबके के भारतीय नागरिक थे। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दूसरे देशों के नागरिको को अमेरिका में हमेशा के लिए बसने का एक ऑफर पेश किया है। यह ऑफर एक ‘गोल्ड कार्ड’ के जरिए दिया जा रहा है। इस कार्ड को खरीदने के लिए आपको करोड़ों रूपए खर्च करने होंगे। इसके बाद आपको अमेरिका की नागरिकता दी जाएगी। इस गोल्ड कार्ड के जरिए आप अमेरिका में बिना किसी परेशानी के हमेशा के लिए रह सकते हैं।
पाना चाहते हैं अमेरिका की नागरिकता तो खर्च करने होंगे 5 मिलियन डॉलर
क्या है अमेरिका का गोल्ड कार्ड : Trump Gold Card
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया को बताया, यह ‘गोल्ड कार्ड’ 35 साल पुराने EB 5 वीजा कार्यक्रम की जगह ले सकता है। EB-5 वीज़ा एक ऐसा वीज़ा है जो विदेशी नागरिकों को नए व्यवसाय में निवेश करके संयुक्त राज्य अमेरिका का स्थायी निवासी बनाने की अनुमति देता है। EB-5 वीज़ा को EB-5 आप्रवासी निवेशक कार्यक्रम या अप्रवासी निवेशक वीज़ा के रूप में भी जाना जाता है।
इसकी जगह ट्रंप 5 मिलियन डॉलर में नागरिकता देने के साथ ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा देने की योजना बना रहे हैं। इस कार्ड का अभी कोई आधिकारिक नाम नहीं रखा गया है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यह ‘गोल्ड कार्ड’ ग्रीन कार्ड जैसे विशेष अधिकार प्रदान करेगा। जिससे कार्ड धारकों को एक स्थाई निवास मिल सकेगा।
अमेरिका के आर्थिक विकास की ओर एक बड़ा कदम !
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार इस योजना के तहत यदि एक मिलियन गोल्ड कार्ड बेचे जाते हैं, तो करीब 5 ट्रिलियन डॉलर का राजस्व उत्पन्न होगा। जिसे वह देश के कर्ज को चुकाने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। उनका यह सुझाव अमेरिका के भारी कर्ज को चुकाने की ओर एक बड़ा कदम होगा । इससे सफल और अमीर व्यवसायी अमेरिका में निवेश करेंगे और नए रोजगार उत्पन्न होंगे। ट्रंप की योजना अमीर लोगों के लिए, अमेरिकी नागरिकता खरीदने का एक ऑफर है। अगर भारत के लिहाज से बात करें तो इस गोल्ड कार्ड ऑफर के तहत अमेरिकी नागरिकता खरीदने के लिए लगभग 44 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। जाहिर सी बात है यह योजना सिर्फ सुपर रिच लोगों के लिए है जो हर कीमत पर अमेरिकी नागरिकता पाना चाहते हैं।
बबीता आर्या