LPG Gas Price : मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही कई नियमों में बदलाव हो गया है । मार्च का महीना है और होली जैसा त्यौहार भी नजदीक है ऐसे में गैस की खपत भी बढ़ जाती है और इसी महीने में अब एलपीजी के दाम भी बढ़ गए हैं। यूं तो हर महीने की पहली तारीख को ही देश के महानगरों के घरेलू व कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में बदलाव देखने को मिलता है। लेकिन त्यौहारों के सीजन में यह बदलाव उपभोक्ता की जेब पर और घरेलू बजट पर काफी भारी पड़ता है। मार्च के महीने में होली के साथ सिलेंडर के दामों में होने वाला यह बदलाव जनता की जेब पर सीधा असर डालता है।
महीने के शुरुआत के साथ गैस कंपनियों ने बढ़ाये दाम :
मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही होली से पहले आपके बजट में कई बदलाव शामिल हो जायेंगे। उनमें से एक बड़ा बदलाव एलपीजी सिलेंडर को लेकर है । तेल कंपनियो ने त्यौहार से पहले ही एलपीजी के दामों मे वृद्घि कर दी है। शनिवार से तेल कंपनियों ने गैस के नये रेट लागू कर दिये है। ये बढ़े हुए दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर लागू होते हैं। ये बदलाव दिल्ली से लेकर कोलकाता तक किये गये हैं। कमर्शियल सिलेंडर के दामों मे 6 रुपये की वृद्घि की गयी है। वहीं दूसरी तरफ 14.2 किलो वाले रसोई गैस के दामों में कोई वृद्घि नही हुई है। इस बार 2 महीने के बाद कमर्शियल गैस के दाम में इजाफा हुआ हैं । कीमत में बढ़ोत्तरी 6 रुपये प्रति सिलेंडर के अनुसार हुई है ।लेकिन करीब साल भर से घरेलू गैस की कीमतों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है।
कमर्शियल गैस के दाम :
देश भर के राज्यों मे करीब दो महीने के बाद कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी की गयी है । IOCL कंपनी से मिले आकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस के दाम 1803 ,कोलकाता में 1913 ,और मुंबई में 1755.50 रुपये हो गये हैं। वही महानगर चेन्नई में कमर्शियल गैस के दाम 1965 रुपये हो गये हैं। जानकारी के अनुसार पहले दो महीनों में कमर्शियल गैस के दामों में लगातार 21.5 रूपये की कटौती दिल्ली और मुंबई में देखी गयी थी। वहीं कोलकाता और चेन्नई में 20 से 21 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी।
घरेलू गैस के दाम में कोई बदलाव नही :
बीते एक साल से घरेलू गैस के दाम में कोई बदलाव देखने को नही मिला है ।इससे पहले घरेलू गैस की कीमत सरकार ने पिछ्ले साल मार्च में घटाई थी।जिसके बाद से अभी तक कोई बदलाव नही हुआ है। 9 मार्च को सरकार ने घरेलू गैस की कीमत में 100 रुपये की फ्लैट कटौती की थी। आज के समय में दिल्ली मे घरेलू गैस की कीमत 803 रुपये है। कोलकाता मे घरेलू गैस के दाम 829 रुपये है। मुंबई मे 802.50 रुपये है। दक्षिण के राज्यों मे गैस के दाम 818.50 रुपये है। अगस्त 2024 के बाद से घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बबीता आर्या