Sonakshi Sinha and Zaheer : बॉलीवुड की एक शादी जो हुई तो बड़े ही सादे और लो प्रोफाइल तरीके से लेकिन उस शादी की चर्चा पूरे धूम धड़ाके के साथ हुई । इतना ही नहीं अभी भी आए दिन शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ चलता ही रहता है। लेकिन सभी अफवाहों और चर्चाओं पर विराम लगाते हुए शादी के 3 महीने बाद खुद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर ने मीडिया के सामने आकर अपनी शादी के कुछ अनजाने पहलुओं के बारे में बताया है। 7 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद 23 जून 2024 को दोनो ने एक दूसरे से शादी की थी। दोनो के अलग-अलग धर्म होने की वजह से ये शादी काफी चर्चा में रही। लेकिन दोनों ने किसी की परवाह किये बगैर शादी की और वैवाहिक बंधन मे बंध गये। शादी के तीन महीन बाद सोनाक्षी सिन्हा ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुलकर अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की।
7 साल के रिलेशनशिप के बाद Sonakshi Sinha और Zaheer ने की शादी:
शादी के तीन महीने बाद भी जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर दिन इनके फैन्स को इनकी नई पोस्ट और फोटो का इंतजार रहता है । दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से यह कपल काफी ट्रोल भी हुआ था । लेकिन इन सब बातों को नजरअंदाज करते हुए दोनो ने शादी रचाई और अब एक खूबसूर जिंदगी जी रहे हैं । अलग-अलग धर्म के होने की वजह से सोनाक्षी ने घर पर ही कोर्ट मैरिज की थी जिसमें सिर्फ उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल थे। शादी के तीन महीने बाद सोनाक्षी ने मीडिया से अपने पति जहीर इकबाल संग रिश्तों को लेकर उनकी कुछ आदतें के बारे में भी बताया।
सोनाक्षी ने खोले जहीर के राज :
सोनाक्षी सिन्हा ने ‘न्यूज़ 18’ के साथ बात चीत मे बताया, जहीर बहुत ही सॉफ़्ट हार्टेड इंसान हैं । वे बहुत ही विनम्र और दयालू है । सभी के साथ सम्मानजनक व्यवहार करतें हैं । ये उनका सबसे बेहतरीन गुण हैं । उन्होनें हसंते हुए एक बात कही कि वे जहीर की एक बात से बहुत परेशान रहती हैं वो है उनका शोर मचाना । वे परेशान हो जाती है उनके सीटी बजाने से या किसी भी वक्त शोर मचाने से। कभी-कभी वे शांति से रहना पसंद करती हैं लेकिन वे अचानक से शोर मचाने लग जाते है । उनकी इस बात पर जहीर जवाब देते हैं कि वे बड़ी ही शांति से बोलती है ‘प्लीज कहीं चले जाओ’।
Zaheer ने सोनाक्षी की दो पसंदीदा आदतों के बारे मे बताया:
जहीर ने बताया की सोनाक्षी में ऐसी बहुत कम चीजें हैं जिसे वे नापसंद करते है । लेकिन जो चीज वो नापसंद करते हैं वो है उनका ईगो, उनकी इस आदत से वे परेशान हैं । वे कहते है कि मैं इन्हे समझाना चाहता हूं कि वे अपने ईगो को इतना तवज्जों ना दें। सोनाक्षी समय की ज्यादा पाबंद भी हैं । समय का पाबंद होना सही है लेकिन कभी-कभी लेट हो सकता है । सोनाक्षी की सबसे अच्छी बात ये है कि वे विनम्र हैं और सादगी से भरी है ।
बबीता आर्या