Stree 2 Box Office Collection: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही हैं । 18 वें दिन भी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस जोड़ी ने खूब कमाई की। Stree 2 ने अपने साथ रीलीज हुई कई फ़िल्मों ‘खेल खेल में और ‘वेदा ‘ को पछाड़ दिया है । अमर कौशिक के निर्देशन मे बनी हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है ।
15 अगस्त को रिलीज हुई थी ‘स्त्री2‘:
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और लोगो का दिल जीत लिया था। तब से आज तक ‘स्त्री 2’का जलवा थमने का नाम ही नही ले रहा हैं । ये मूवी नोट छापने की मशीन बनती जा रही हैं । हाल ही मे इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और अब ये 500 करोड़ तक पहुंचने वाली हैं । इस फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो गये हैं । लगातार तीसरे रविवार को भी इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला हैं ।
अब तक की ‘स्त्री 2’ की कमाई: Box office Collection of Stree 2 Movie
‘स्त्री 2’ ने पहले दिन सिनेमाघरों में तहलका मचाया था तब इसकी कमाई 51.8 करोड़ की हुई थी। राजकुमार राव की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हुए सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाये रखी। ‘स्त्री 2’ ने 10वें दिन 33 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है । वहीं दूसरे रविवार को 11वें दिन इसने 42.4 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है । अगर फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात की जाये तो अब तक इस फिल्म ने 458.64 रुपए अपने खातें मे जमा किये हैं । ‘स्त्री 2’ ने 16 दिन में 453.6 करोड़ नेट कलेक्शन इंडिया में किया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात: Worldwide Collection of Stree 2
अगर दुनिया भर मे’ स्त्री 2′ की कमाई की बात की जाये तो कुछ दिन पहले ही 600 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है । जानकारी के अनुसार ‘स्त्री 2’का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 657.27 करोड़ रुपये हो गया है । यह साल 2024 की सबसे कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है ।
‘स्त्री 2′ के स्टार कास्ट: Star Cast of Stree 2
इस फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है । इसमें पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी काम किया है। यह फिल्म 2018 मे रिलीज हुई ‘स्त्री’ का रीमेक है । वहीं अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन इस फिल्म में कैमियो करते हुए दिख रहे हैं।अब देखना यह है कि आने वाले दिनो मे ‘स्त्री 2’ आगे कितनी कमाई करने वाली हैं ।
बबीता आर्या