Noida : गांधी स्मारक विद्यालय इंटर कॉलेज, चौड़ा रघुनाथपुर, नोएडा में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एडीएम (न्यायिक) गौतमबुद्ध नगर भैरपाल सिंह ने कहा कि सफलता के लिए परिश्रम जरूरी है। विद्यार्थी जिस विषय में रुचि हो भविष्य बनाएं।
विद्यालय प्रांगण में बुधवार को यूपी बोर्ड के मेधावियों को एडीएम (न्यायिक) गौतमबुद्ध नगर भैरपाल सिंह एवं अतिथियों ने मेधावियों को साइकिल प्रदान की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जबकि अतिथियों ने विचार व्यक्त कर विद्यालय के शिक्षकों और सभी छात्रों को कामयाबी पर बधाइयां दीं। इस मौके पर देवेंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य हरपाल सिंह, के एस एम ग्रुप के जगदीश सिंह, प्रधानाचार्य हेमेंद्र सिंह, आर एस राणा, गायत्री सिंह, अनिरुद्ध गौड़ और विवेक तोमर आदि सहित शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।