Taj Hotel : मेहमान नवाजी की दुनिया में ताज होटल एक जाना माना नाम है और अब दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड भी बन गया है । इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) ने जानकारी दी है कि उनके प्रतिष्ठित ब्रांड Taj को ‘Hotel50 2024’ Brand Finance की रिपोर्ट में सबसे मजबूत होटल ब्रांड घोषित किया गया है।
‘Hotel 50 2024’ की वार्षिक रिपोर्ट में सबसे मजबूत होटल ब्रांड का मिला ताज
आपको बता दे इंडियन होटल कंपनी देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी है और ताज होटल उनके बिजनेस का हिस्सा है। अब दुनिया की प्रतिष्ठित ब्रांड मूल्यांकन परामर्श कंपनी ( Brand Valuation Consultancy) Brand Finance ने अपनी Hotels 50 2024′ की वार्षिक रिपोर्ट में ताज होटल को दुनिया का सबसे मूल्यवान (Valuable ) और मजबूत होटल ब्रांड बताया है।
ताज होटल की ब्रांड वैल्यू में 45% की वृद्धि देखी गई है। ताज होटल की ब्रांड वैल्यू 545 मिलियन डॉलर हो गई है। यही वजह है कि इसे ब्रांड फाइनेंस ने दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड करार दिया है।
Brand Finance के मुताबिक Taj Hotel का Brand Strength Index (BSI) स्कोर 92.9 है। इसे AAA+ रेटिंग दी गई है जो किसी भी होटल ब्रांड के लिए सबसे बड़ी ब्रांड स्ट्रैंथ रेटिंग है।
मिला एक और तमगा
Taj दुनिया का दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला होटल ब्रांड भी बन गया है। BSI स्कोर के मुताबिक ब्रांड स्ट्रैंथ के पैमाने पर मिलनसारिता (Familiarity)ध्यान रखना(Consideration) सिफारिश (Recommendations )और प्रतिष्ठा (Reputation) के आधार पर ताज ने यह मुकाम हासिल किया है।
IHCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पुनीत चटवाल ने बताया कि हमें खुशी है कि हमारे आईकॉनिक ब्रांड ताज को दुनिया में सबसे मजबूत होटल ब्रांड का सम्मान हासिल हुआ है। यह हमारी 120 साल की यात्रा में एक मील का पत्थर है। यह दिखाता है कि एक सदी से भी लंबी इस यात्रा में हमने विश्व स्तरीय मानको की कसौटी पर खरे उतरते हुए दुनिया को भारतीय मेहमान नवाजी का अद्भुत रूप दिखाया है।
यह उपलब्धि हमारे उन अतिथियों की वजह से भी है जिन्होंने हमें पसंद किया और हमें बार-बार चुना। साथ ही इस उपलब्धि के हकदार हमारे सहकर्मी भी हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन सर्विस से ताज को इस मुकाम तक पहुंचाया है। आपको बता दें कि ताज होटल को पहले भी तीन बार यह उपलब्धि हासिल हो चुकी है। साथ ही वह तीन बार नंबर एक होटल ब्रांड बनने का सम्मान भी प्राप्त कर चुका है। ताज की ढेरों उपलब्धियां में यह एक और कामयाबी है जो ताज होटल को वाकई इस इंडस्ट्री का ताज बनाती है।