Rule Change : हर महीने सरकार के द्वारा कई तरह के नियमों में बदलाव किए जाते हैं। इस बार भी अक्टूबर महीने में कई बदलाव किए जा सकते हैं। डीजल-पेट्रोल के दाम से लेकर रसोई गैस और कई तरह के खाद्य पदार्थों के भी दाम त्योहारी सीजन में इन नियमों से प्रभावित हो सकते हैं । इन बदलावों से आपके मासिक बजट पर भी फर्क पड़ सकता है। आइये जानते हैं कि ये बड़े बदलाव कौन से हैं?
अक्टूबर माह की शुरुआत के साथ पूरे देश में कुछ नियम बदलने वाले हैं । इन नियमों का आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। ये जरुरी नियम पीपीएफ, क्रेडिट कार्ड, एलपीजी की कीमत और सुकन्या योजना से जुड़े हुए हैं। ज्यादातर नियमों में बदलाव महीने की शुरुआत में होते हैं।
LPG के दाम में बदलाव:
महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनी सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं । संशोधित दामों को 1 अक्टूबर 2024 से लागू किया जायेगा। जानकारी के लिये बता दें कि इससे पहले भी 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कई तरह के बदलाव देखने को मिलें हैं। वहीं दूसरी तरफ 14 किलों के घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नही हुआ था। इस बार उम्मीद जताई जा रही हैं कि त्यौहारों से पहले घरेलू सिलेंडर के दाम में कटौती की जायेगी। फिलहाल ये 1 अक्टूबर की सुबह ही देखने को मिलेगा कि ऑयल कंपनियां किसके दाम बढ़ाती हैं और किसके घटाती है।
क्रेडिट कार्ड के नियमों मे बदलाव:
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं और आप HDFC बैंक के कस्टमर हैं, तो ये जानकारी आपके लिये है। HDFC बैंक ने अपने नियमों मे कुछ बदलाव किये हैं और ये नये नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो रहे हैं। बैंक ने क्रेडिट कार्ड्स (HDFC Credit Cards) के लिए लायल्टी प्रोग्राम में कुछ बदलाव किये है। इस नये नियम के मुताबिक HDFC बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर ऐप्पल प्रोडक्ट के लिए रिवार्ड प्वाइंट के रिडम्पशन को एक प्रोडक्ट पर हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया है।
ATF और CNG PNG के दाम:
देश भर में ऑयल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को अपने नियमों मे बदलाव करती हैं। ये बदलाव हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दामों मे करती हैं। सूत्रों के मुताबिक 1 अक्टूबर को ऑयल कंपनियां इनके दामों में बदलाव करके इनकी नयी कीमतें सामने ला सकती हैं। जानकारी के लिये बता दें की इससे पहले सितंबर माह मे ATF के दामों में कटौती की गयी थी। जहां दिल्ली में इसके दाम 97,975.72 रुपये प्रति किलोलीटर से घटाकर 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर, वही कोलकाता में 1,00,520.88 रुपये प्रति किलोलीटर 96,298.44 रुपये,चेन्नई में 1,01,632.08 रुपये प्रति किलोलीटर से घटा कर 97,064.32 रुपये किलोलीटर कर दिये गये थे।
सुकन्या समृद्धि योजना में बदलाव:
बेटियों की सुरक्षा और विकास के लिये चलाई गयी योजना के तहत ‘सुकन्या समृद्धि’ योजना में भी कुछ बदलाव किये गये हैं। इसमे एक अक्टूबर से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों का अकाउंट सिर्फ कानूनी अभिभावक ही संचालित कर सकेंगे। यदि किसी व्यक्ति ने कन्या का अकाऊंट खोला है और वह कानूनी तौर पर कन्या का अभिभावक नही है, तो उसे वह खाता 1 अक्टूबर को उसके कानूनी अभिवावक या माता पिता को ट्रांसफ़र करना होगा। वरना खाता बंद हो जायेगा।
PPF खाते से जुड़े बदलाव:
पोस्ट ऑफिस के तरफ से संचालित पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) योजना में तीन बड़े बदलाव की जानकारी मिल रही है । ये बदलाव 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 21 अगस्त 2024 को नए नियमों के बारे में गाइडलाइन जारी की थी। इसके अनुसार PPF के तीन नए नियमों को लागू किया जाएगा। एक से अधिक अकाउंट रखने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। अनियमित अकाउंट पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSA) ब्याज का भुगतान तब किया जायेगा जब खाताधारक बालिग हो जाएगा। यानी PPF अकाउंट में खाता धारकों को ब्याज पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के जैसे ही मिलेगा शर्त यह है की खाता धारकों की उम्र 18 वर्ष हो जाए ।
बबीता आर्या