Magh Purnima Upay : माघ पूर्णिमा हिंदू धर्म मे स्नान दान की सबसे बड़ी पूर्णिमा मानी जाती है। इस दिन किया गया दान विशेष फलदायी माना जाता है। यह महाकुंभ का चौथा बड़ा शाही स्नान भी है। माघ पूर्णिमा का बड़ा शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को होगा । इस दिन करोड़ो की संख्या मे लोग संगम में डुबकी लगायेंगे। इस दिन स्नान के बाद दान की विशेष परंपरा हैं । इस दिन श्री हरी विष्णु जी के साथ देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है ।इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा के साथ श्रीसूक्त का पाठ किया जाता हैं। इस दिन धन प्राप्ति के विशेष उपाय किये जाते है । आज हम आपको यहां माघ पूर्णिमा के अवसर पर धन प्राप्ति के कुछ विशेष उपाय बताएंगे।
माघ पूर्णिमा का महत्व:
पुराणों में भी माघ में पड़ने वाली पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है। प्रत्येक माह मे पूर्णिमा की तिथी पड़ती हैं और प्रत्येक पूर्णिमा का अपना महत्त्व होता है। माघ के महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा विशेष फलदायी मानी जाती है। इस दिन पवित्र नदियों मे स्नान करने की विशेष परंपरा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन चंद्रमा की पूजा का भी विधान है। इसके साथ माता लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करने से घर मे सुख समृद्धि का वास होता है। सभी कष्टो से मुक्ति मिलती है। इस दिन किया गया दान भी विशेष फलदायी होता है। ऐसा माना जाता है कि गंगा के पानी में विष्णु जी का वास होता है। इसलिये इस दिन गंगा नदी में स्नान करने की विशेष परंपरा है।
पूर्णिमा तिथि का आरंभ
हिंदू पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का आरंभ 11 फरवरी को शाम 6:55 मिनट पर शुरू है। जिसका समापन 12 फरवरी को 7:22 मिनट पर होगा इसलिए उदय तिथि के अनुसार माघ पूर्णिमा का त्यौहार 12 फरवरी को मनाया जाएगा ।12 तारीख को सूर्योस्त के समय ही चंद्रदेव को अर्घ देना होगा और क्योंकि, 12 फरवरी को प्रदोष काल में पूर्णिमा तिथि लग रही है,इसके साथ दान भी 12 फरवरी को ही किया जाएगा।
माघ पूर्णिमा पर किये जाने वाले उपाय:
Magh Purnima Upay
इस अवसर पर किए गए कुछ विशेष उपाय जल्द ही फलीभूत होते हैं। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही उपायों के बारें में बताने जा रहे हैं ।आइये जानते हैं वो कौन से उपाय है जिन्हें अपनाकर आप अपने कष्टों को दूर कर सकते हैं।
● इस दिन प्रातः स्नान करके साफ़ स्वच्छ वस्त्र धारण कर ले यदि संभव हो तो किसी पवित्र नदी में स्नान कर ले। आप अपने घर के पानी में गंगा जल मिला कर भी स्नान कर सकते हैं।
● इसके पश्चात माता लक्ष्मी और विष्णु जी की प्रतिमा या चित्र को स्नान करायें उन्हें पुष्प दीप नारियल भोग इत्यादि अर्पित करे। इसके पश्चात श्री सूक्त का पाठ अवश्य करे। पाठ करने से धन आने के रास्ते खुलते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं ।
● इस दिन पूजा में हल्दी की सात गाँठ रख कर उसकी पूजा करें इसके बाद उस हल्दी को पीले कपडे में बांध कर अपने धन स्थान पर रख ले। इससे धन संबंधित समस्याओं का हल होगा।
● माघ पूर्णिमा के दिन दीप दान का विशेष महत्व होता है। इस दिन आप किसी मंदिर या पीपल के वृक्ष के नीचे दीप दान कर सकतें हैं। ऐसा करने से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं और हमे पुण्य फलो की प्राप्ति होती हैं ।
● इस दिन पुराणों मे भी दान का भी विशेष महत्व बताया गया है। आप यह दान किसी गरीब को या फिर मंदिर मे भी कर सकतें हैं। दान मे आप किसी खाने की वास्तु घी,अन्न,गुड़,तिल,इत्यादि का दान कर सकतें हैं। इसके साथ वस्त्रों का दान भी महत्वपूर्ण दान माना जाता है। आप कंबल या अन्य किसी वस्त्र का दान कर सकतें हैं ।
● इस दिन पितृ तर्पण का भी विशेष महत्व हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन किसी पवित्र नदी मे स्नान करने के बाद जल मे काले तिल डाल कर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके पितरो को तर्पण किया जाता है। ऐसा करने से हमारे पितरो को शान्ती मिलती है। कई लोग माघ पूर्णिमा पर पितरो का श्राद्ध भी करते हैं।
बबीता आर्या