Saturday, November 8, 2025
Home टेक्नॉलजी किसने तोड़ी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अमेरिका की बादशाहत ? Liang Wenfeng के कारनामे से हैरान हुई पूरी दुनिया !

किसने तोड़ी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अमेरिका की बादशाहत ? Liang Wenfeng के कारनामे से हैरान हुई पूरी दुनिया !

DeepSeek founder Liang Wenfeng

by KhabarDesk
0 comment
DeepSeek founder Liang Wenfeng

DeepSeek founder Liang Wenfeng: आखिर क्या हुआ कि दुनिया का सबसे शक्तिशाली और तकनीकी तौर पर सबसे उन्नत देश जनवरी 2025 की एक सुबह अचानक भौचक रह गया! जी हां, हम बात कर रहे हैं अमेरिका की, जिसने पिछले 8-9 दशकों से अपनी प्रगतिशील सोच, वैज्ञानिक अनुसंधान, नए-नए अविष्कार और उद्योग जगत में अपने innovative अग्रणी परिवर्तन अपना कर दुनिया का नंबर वन देश का ताज पहन रखा है।
तकनीक के क्षेत्र में रोज कुछ ना कुछ नया घटित होता रहता है। हाल के वर्षों में उद्योग, ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन से लेकर ई कॉमर्स और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में AI के एप्लीकेशन ने पूरे विश्व की तरक्की को एक नई स्वचालित और स्वअनुकुलित प्रौद्योगिकी से जोड़ दिया है। और, AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अमेरिकी वर्चस्व लंबे समय से चला आ रहा है।

20 जनवरी 2025 को AI में हुआ कुछ खास

20 जनवरी की सुबह चीन की एक अनजानी सी रिसर्च लैब, DeepSeek ने खुला स्त्रोत (open source) मॉडल जारी किया, जो अमेरिका के सिलिकॉन वैली में तेजी से चर्चा का विषय बन गया। ‘डीप सीक’ ने अपने पेपर में खुलासा किया कि DeepSeek R1 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्रीज की दिग्गज अमेरिकी Open AI के o1 को कई मायनों में जैसे-गणित (maths) और तर्क (reasoning) के क्षेत्र में शिकस्त देने की क्षमता रखता है। दरअसल कई पैमानो पर, जैसे- दक्षता, कीमत और खुलापन यानी ग्रहणशीलता को लेकर DeepSeek ने अमेरिका की दिग्गज AI कंपनी के सामने कड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

आखिर ये सब हुआ कैसे और इसके पीछे कौन है? वह शख्स, जो आज पूरी दुनिया में AI क्षेत्र में आए भूचाल के केंद्र में है। वह शख्स है DeepSeek का फाउंडर, लिआंग वेनफेंग (Liang Wenfeng). जिसके बेहतरीन रिसर्च और अध्ययन ने यह कारनामा कर दिखाया। उन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक नई प्रतिस्पर्धा की शुरुआत हो चुकी है। DeepSeek R1 की लांचिंग के कारण अमेरिका की दिग्गज कंपनियां Open AI, Google, Meta, Microsoft, Nvidia से लेकर तमाम यूरोपीय देशों की टेक कंपनियों का वैल्यूएशन नीचे आ गया।

DeepSeek के R1 और V3 मॉडल के आने के बाद अमेरिकी AI कंपनियों की नींद हराम हो गई है। DeepSeek के आने के बाद लोगों में यह जिज्ञासा भी बढ़ गई है, कि आखिर कौन है वो शख्स जिसने Nvidia जैसी शक्तिशाली सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी और AI की दुनिया की दिग्गज कंपनी को भी अचंभे में डाल दिया। AI की दुनिया में चीन की इस सफलता पर तरह-तरह की बयान बाजी भी हो रही है। लेकिन फिर भी तकनीक की दुनिया में एक ही नाम छाया है DeepSeek। इस DeepSeek को बनाने के पीछे आखिर किसका दिमाग है ? वह कौन लोग हैं जिन्होंने DeepSeek को AI की दुनिया में लाकर तहलका मचा दिया?

चीन के टेक स्टार्टअप ने बनाया DeepSeek

चीन के टेक स्टार्टअप कंपनी के फाउंडर लिआंग वेनफेंग ने अपनी युवा टीम को साथ लेकर AI की दुनिया में जो किया है, वह किसी करिश्मे से कम नहीं है। AI की दुनिया में DeepSeek एक गेम चेंजर साबित हो रहा है। चीन के Hangzhou शहर की इस स्टार्टअप कंपनी ने दो पावरफुल मॉडल DeepSeek V3 और DeepSeek R1 को लांच किया है। दावा किया जा रहा है कि लिआंग वेनफेंग की टीम ने Open AI जैसी कंपनियों की तुलना में बहुत ही कम लागत में यह मॉडल तैयार किए हैं, जबकि अमेरिकी कंपनियों ने Large Language Model (LLM) आधारित इस तकनीक को विकसित करने में करोड़ों डॉलर लगाए हैंऔर Chat GPT जैसी जेनरेटिव AI सर्विस मुहैया कराती है। जब कि DeepSeek R1को train करने में मात्र 5.6 मिलियन डॉलर यानी 50 करोड़ रुपए के आसपास ही खर्च करने पड़े। वहीं Open AI o1 वर्जन की लागत का खुलासा नही किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि Open AI कहता है कि इसकी लागत कई सौ करोड़ डॉलर में है! एक तरह से गुमराह करने वाली बात है।

सोशल मीडिया पर भी AI कम्युनिटी DeepSeek की सफलता के चर्चे दिन रात कर रही है। DeepSeek के AI के दोनों ओपन सोर्स मॉडल दूसरे सभी प्रोडक्ट्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। यह तब संभव हुआ जब अमेरिका ने 2022 में चीन को एडवांस सेमीकंडक्टर और संबंधित तकनीक देने पर रोक लगा दी। लिआंग वेनफेंग ने पहले से NVIDIA से आयात किए 10000 A100 GPU (Graphic Prossesing Unit) चिप का इस्तेमाल अपने रिसर्च के लिए किया।

Open AI के चीफ एग्जीक्यूटिव Sam Altman ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ” DeepSeek R1 एक प्रभावशाली मॉडल है, खासतौर पर जिस कीमत पर वे इसे दे रहे हैं”। DeepSeek को लेकर हर तरफ चर्चा है, क्योंकि बड़ी-बड़ी AI कंपनियों के प्रोडक्ट्स के बीच DeepSeek के R1 मॉडल के चैट बॉट ने अमेरिका और चीन में एप्पल के एप स्टोर पर free to use ऐप में टॉप पर पहुंच बना ली है।

Liang Wenfeng की सफलता का राज

DeepSeek के फाउंडर Liang Wenfeng इससे पहले इस क्षेत्र में एक अंजाना नाम थे। वह कभी पब्लिकली सामने भी नहीं आते थे। लेकिन वर्ष 2023 और 24 में चीनी टेक मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने LLM ट्रेनिंग, AI के भविष्य और अपनी महत्वाकांक्षाओं के बारे में खुलकर बात की थी। जब उन्होंने मई 2023 में DeepSeek को लांच किया था तो वह पूरी तरह आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस Artificial general intelligence (AGI ) रिसर्च पर फोकस थे। वह अपने रिसर्च के जरिए नई तकनीक सबको मुहैया कराना चाहते थे। ताकि तकनीक के मामले में किसी एक खास समूह के एकाधिकार को खत्म किया जा सके। उन्होंने NVIDIA के 10000 चिप (chips) के सहारे रिसर्च की शुरुआत की और अपने ही जैसे प्रतिभाशाली और जुझारू युवाओं की एक टीम तैयार की। उन्होंने AGI पर काम किया।

AGI वह सॉफ्टवेयर है जिसमें मानवीय बुद्धिमत्ता और स्वयं सीखने की क्षमता है, और वह ऐसे कार्य भी निष्पादित कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें आवश्यक रूप से प्रशिक्षित भी नहीं किया गया है। मई 2024 में उन्होंने DeepSeek V2 मॉडल को लांच किया था। लिआंग ने उस समय कहा था कि चीन को भी ग्लोबल इन्नोवेशन के क्षेत्र में आगे आना होगा। और उस समय उन्हें थोड़ी निराशा भी हुई थी, क्योंकि चीनी कंपनियां अपनी खुद की रिसर्च को बढ़ाने के बजाय केवल बिज़नस लाने पर केंद्रित रहती थी। लिआंग का मानना है कि नए इनोवेशन के लिए जिज्ञासा और कुछ नया करने का पैशन होना चाहिए, जिसके लिए रिसर्च पर खर्च करना भी उतना ही जरूरी है जितना बिजनेस डेवलपमेंट पर। Liang Wenfeng का मानना है DeepSeek की टीम ने कठिन चुनौतियों को स्वीकार किया और अपनी मौलिक रिसर्च के बलबूते उन्होंने V3 और R1 मॉडल बनाने में सफलता हासिल की।

Liang Wenfeng कौन हैं ?

Liang Wenfeng का जन्म चीन के दक्षिणी प्रांत Guangdong के Zhanjiang शहर में 1985 को हुआ था उनके पिता एक प्राथमिक स्कूल शिक्षक थे। साल 2012 में Liang Wenfeng ने Zhanjiang यूनिवर्सिटी से इनफॉरमेशन इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की। इनफार्मेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्होंने कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, डाटा साइंस, इनफॉरमेशन सिक्योरिटी, टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्किंग और AI में दक्षता हासिल की। विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान ही लिआंग ने मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को Quantitative trading के क्षेत्र में अप्लाई किया। उनके दिलचस्पी इस क्षेत्र में बढ़ती गई और 2015 में उन्होंने हाई फ्लाईयर क्वांट ( High Flyer Quant) की स्थापना की जिसने डीप लर्निंग एल्गोरिथम की मदद से चीन का सबसे बड़ा क्वानटेटिव हेज फंड खड़ा करने में सफलता हासिल की।

2017 के अंत तक High Flyer Quants का ऑपरेशन AI ड्रिवन मॉडल पर काम करने लगा। जिसके बाद कंपनी ने अपनी हार्डवेयर सॉफ्टवेयर और एल्गोरिथम टीम का विस्तार करना शुरू किया 2019 तक उनके हेज फंड मैनेजर ने 10 मिलियन युआन यानी 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एसेट निर्माण कर लिया था। 2021 तक यह ऐसेट 100 बिलियन युआन को भी पार कर गए।

युवा चीनी वैज्ञानिकों की बनाई धांसू टीम

Liang के नेतृत्व में कंपनी ने ऐसे युवा चीनी वैज्ञानिकों की टीम तैयार की जिन युवाओं ने चीन के ही टॉप विश्वविद्यालयों जैसे Tsinghua University और Peking University से शिक्षा हासिल की थी। DeepSeek ने कॉलेज से निकले इन्हीं प्रतिभाशाली युवाओं की टीम के दम पर उन्होंने AI का R1 मॉडल लॉन्च किया। आज इन युवाओं को Xiaomi जैसी विभिन्न चीनी कंपनियों से नौकरी के बड़े-बड़े ऑफर मिल रहे हैं, जहां उन्हें 10 मिलियन युआन प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया जा रहा है। अमेरिका द्वारा चीन को एडवांस चिप्स के निर्यात पर रोक लगाने के बावजूद लिआंग और उनकी टीम ने अपने रिसर्च को मजबूत कर इतनी बड़ी सफलता हासिल की। अपनी Hedge Fund कंपनी High Flyer Quant की फाइनेंशियल मदद के बल पर वे शानदार रिसर्च कर पाए। अभी भी DeepSeek का एक्सटर्नल फंडिंग का कोई इरादा नहीं है और लिआंग का यही मानना है कि जुनून के साथ अपने नेचुरल तरीके से आगे बढ़ते रहने में सफलता निहित होती है।

You may also like

Leave a Comment

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2022 – All Right Reserved. Designed and Developed byu00a0PenciDesign