Diwali Gift : दिवाली पर बोनस और गिफ्ट का इंतजार तो हर किसी को रहता है। कई कंपनियां अपने एम्पलाइज को इस मौके पर अच्छे-अच्छे Diwali Gifts देती हैं। लेकिन अगर कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में मर्सिडीज बेंज Mercedes Benz दे तो आप क्या कहेंगे, यही ना, काश हमे भी ऐसा ही कोई शानदार दिवाली गिफ्ट मिल जाता! कर्मचारियों के इस लाजवाब दिवाली गिफ्ट के सपने को साकार किया चेन्नई की एक कंपनी ने।
चेन्नई की कंपनी ने कर्मचारियों को Diwali Gift में दी मर्सिडीज़ कारें
जी हां दिवाली से पहले चेन्नई की कंपनी टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस (Team Detailing Solutions) ने अपने कर्मचारियों को लग्जरी गिफ्ट देकर खुश कर दिया है। स्ट्रक्चर स्टील डिजाइन और डिटेलिंग सर्विस से जुड़ी इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कुल मिलाकर 70 से भी ज्यादा कारें और बाइक्स गिफ्ट की हैं। इन गाड़ियों में हुंडई, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज जैसी गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी ने 9 साल पुराने कर्मचारियों को कार और 7 साल पुराने कर्मचारियों को बाइक गिफ्ट की है।
कंपनी के मालिक ने एम्पलाइज को दिया सरप्राइज गिफ्ट
Diwali Gift देने से पहले कंपनी के मालिक ने एम्पलाइज को कुछ नहीं बताया था । कंपनी के मालिक श्रीधर कन्नन ने अपने कर्मचारियों को यह तोहफे सरप्राइज गिफ्ट के रूप में दिए हैं। उन्होंने कर्मचारियों और उनके परिवार को इस गिफ्ट की कोई भी जानकारी दिए बगैर कंपनी में आमंत्रित किया था और फिर सबके सामने इस शानदार गिफ्ट को पेश किया। कंपनी के मालिक का कहना था कि साल 2005 में सिर्फ चार कर्मचारियों के साथ उन्होंने कंपनी की शुरुआत की थी। सब के सहयोग से उनका कारोबार फला-फूला और आज उनकी दो साइटों पर 180 कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा हम अपने कर्मचारियों को कार और बाइक्स गिफ्ट कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना चाहते हैं। हम कंपनी के सफलता में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद करना चाहते थे। हमारा मानना है कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं।
शादी के लिए भी सहायता राशि देती है कंपनी
बात सिर्फ दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift ) पर ही खत्म नहीं होती कंपनी अपने कर्मचारियों के जीवन के अहम पड़ाव पर भी उनकी मदद करती है । कर्मचारियों को शादी के समय 50000 की रकम तोहफे में दी जाती है और इस साल से कंपनी ने यह रकम दोगुनी कर दी है। यानी अब शादी के मौके पर कंपनी अपने कर्मचारियों को 1 लाख रुपए देगी। तो वाकई कंपनी हो तो ऐसी, जो अपने कर्मचारियों का इतना ख्याल रखती हो।