Donkey Route : अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय मूल के निवासियों को अमेरिकी सरकार वापस भारत भेज रही है। इन भारतीय नागरिकों मे कुछ ऐसे लोग भी हैं जो डंकी रूट अपना कर अमेरिका पहुचें थे। विदेश जाने की चाहत रखने वाले इस डंकी रूट के लिये लाखों खर्च कर देते हैं। क्या होता है डंकी रूट आइये जानते हैं ।
बुधवार को 104 प्रवासियों की हुई वतन वापसी:
अमेरिका ने बुधवार को 104 प्रवासियों को अमेरिकी सैन्य विमान सी – 17 के जरिये वतन वापसी करवाई। इन 104 यात्रियों मे 72 पुरुष,19 महिलायें और 13 बच्चें शामिल हैं। जिसमे पंजाब के कुल 30 लोग शामिल हैं। पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच विमान, गुरुराम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा। वापस पंहुचे जगुरुदासपुर के निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से सीमा पार करने पर पुलिस ने उन्हे 24 जनवरी को गिरफ्तार किया था। विदेश जाने के लिये उन्होनें 30 लाख रूपये का कर्जा लिया था। लेकिन ट्रेवल एजेंट ने उन्हें धोखा दिया और वीजा नही दिया। पंजाब के ही एक अन्य व्यक्ति ने इसी तरह के अनुभव के बारे में बताया, जिसे इटली और लैटिन अमेरिका के रास्ते अमेरिका में ले जाया गया था। उन्होंने कहा, “हमने 17-18 पहाड़ियां पार कीं। अगर कोई फिसल जाता, तो उसके बचने की कोई संभावना नहीं होती, हमने बहुत कुछ झेला है। अगर कोई घायल हो जाता, तो उसे मरने के लिए छोड़ दिया जाता। हमने शव देखे।” ‘द ट्रिब्यून ‘ की रिपोर्ट के मुताबिक निर्वासित भारतीयों मे कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्होनें लाखों रूपये खर्च करके डंकी रूट से अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था।
क्या होता है डंकी रूट ?
जब भी किसी दूसरे देश जाने की बात होती है तो वीजा,पासपोर्ट,और फ्लाइट टिकट की बात की जाती है। लेकिन जिन लोगो को अमेरिका जाने का वीजा नहीं मिल पाता है या जिन लोगों को अन्य देश जाने की इजाजत नहीं होती है वे लोग इस रास्ते की अपनाते हैं। ऐसे लोग अवैध तरीके से विदेश जाने के लिये खतरनाक और जोखिम भरा रास्ता अपनाते हैं,जिसे डंकी रूट (Donkey route) के नाम से जाना जाता है। इस डंकी रूट के जरिये लोग अवैध तरीके या गैरकानूनी तरीका अपनाकर विदेश पहुंचते हैं। यह रास्ता बेहद खतरनाक और जानलेवा होता हैं और यह कई दशों से होकर जाता है। इसमें यात्री के लाखों रूपये भी खर्च होते हैं ।
क्या है अमेरिका जाने का डंकी रूट
अमेरिका जाने वाले डंकी रूट में रास्ता बहुत खराब और मुश्किलों भरा होता है। इसमें खराब मौसम की मार ,भूख, बीमारी और अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। अमेरिका जाने के लिये ग्वाटेमाला,होंड़ुरास, निकारगुआ जैसे देशों से हो कर जाना होता है। यह बहुत ही कठिन और मुश्किलों भरा रास्ता होता है। इसमें जान का जोखिम और पकड़े जाने का खतरा बना रहता है ।
बबीता आर्या