Railway Rules Change : भारतीय रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। रेल टिकट के रिजर्वेशन संबंधित कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहे है। अब रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से 8 घंटे पहले बनेगा। इससे पहले टिकट के रिजर्वेशन का चार्ट 4 घंटे पहले तैयार होता था। जिसकी वजह से कई यात्रियों को असुविधा भी होती थी। लेकिन यह समय अब बढ़ाकर 8 घंटे पहले का कर दिया गया है। जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। इसके अंतर्गत दोपहर 2:00 से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों का चार्ट पिछली रात्रि 9:00 बजे तैयार किया जाएगा। इसके साथ-साथ जुलाई माह से यात्री आरक्षण प्रणाली में अन्य भी कई बदलाव किए जाएंगे जिसमें प्रति मिनट 15 लाख से अधिक टिकट बुक किए जाएंगे।
नई आरक्षण प्रणाली के नियम:
भारतीय रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह एक खास खबर है । टिकट रिजर्वेशन से संबंधित कुछ नियमों में खास बदलाव किए जा रहे हैं । आपको बता दे की यह नई आरक्षण प्रणाली दिसंबर 2025 तक लागू होगी । नये नियम के अनुसार 1 जुलाई से तत्काल टिकट, सत्यापित उपयोगकर्ता ही बुक कर सकेंगे । भारतीय रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिजर्वेशन चार्ट संबंधित नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। अब ट्रेन छूटने के 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा । इसका प्रपोजल रेलवे बोर्ड ने कुछ समय पहले दिया था । जिस पर रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने अपनी मोहर लगा दी है। इससे पहले वर्तमान में आरक्षण चार्ट ट्रेन रवाना होने के 4 घंटे पहले ही जारी किया जाता है। जो कि बदलाव होने के बाद 8 घंटे पहले जारी होगा। इस नियम के लागू होने के बाद प्रतीक्षा सूची में यात्री टिकट के कन्फर्म ना होने के कारण वैकल्पिक इंतजाम कर सकेंगे।
तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव:
रेल यात्रियों को होने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नियमों को सख्त किया जाएगा । इस नए नियम के तहत 1 जुलाई 2025 से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिसमें की रेलवे द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव शामिल होंगे । इसके तहत पहली तारीख से सिर्फ आधार वेरीफाइड यूजर्स ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे । यह नियम दलालों पर अंकुश लगाने के लिए तैयार किए गए हैं । इस नए नियम के अनुसार सिर्फ प्रमाणित यात्री ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे । जुलाई के अंत तक ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।
रेल किराए में बढ़ोतरी भी लागू होगी:
Railway Rules Change
रेलवे ने इस नए बदलाव के साथ-साथ रेल यात्रियों के लिए एक और बदलाव भी किया है । जिसमें 1 जुलाई 2025 से ही ट्रेन टिकट के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके तहत नॉन एसी, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में एक पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया जाएगा। तो वहीं एसी क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए में बढ़ोतरी की जाएगी। 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास टिकट की कीमत और एमएसटी में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने पर रेलयात्री को प्रति किलोमीटर आधा पैसा यानी की 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर देना होगा। यह सभी बदलाव रेल में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों पर लागू होंगे। यह बड़े बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू होगें।
बबीता आर्या