Garba Night : नवरात्रि का नाम सुनते ही सभी के मन में माँ दुर्गा की भक्ति और डांडिया रास दोनो ही विचार आते हैं। नवरात्रि में डांडिया और गरबा का क्रेज काफी बढ़ जाता है। गरबा और डांडिया के कार्यक्रम का आयोजन शारदीय नवरात्र के दौरान होता है। इस आयोजन में सभी को खास दिखने का शौक होता है। खासकर हर महिला अपने स्टाइल और लुक को लेकर क्रेजी रहती है। नवरात्रि के दौरान पूरे गुजरात में और हर छोटे बड़े शहर में डांडिया की धूम होती है। अब की बार आप गरबा में किस तरह से तैयार हों की दिखें सबसे खास।
नवरात्रि से होती हैं गरबा नाईट की शुरुआत:
शरद ऋतु मे पड़ने वाली नवरात्र को शारदीय नवरात्र के नाम से जाना जाता है। इस बार यह नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह 9 दिन हमारी माता दुर्गा को समर्पित होते हैं। इन नौ दिनों के दौरान सभी भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ करते हैं और तरह-तरह के विधि विधान करते हैं । इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दौरान सभी भक्तगण 9 दिन का व्रत रखते हैं और उन्हें भोग प्रसाद अर्पित करते हैं । इसी शारदीय नवरात्र में डांडिया रास या गरबा नाइट का भी आयोजन किया जाता है। यह गरबा नाइट गुजरात राज्य में काफी प्रचलित है । डांडिया या गरबा नृत्य गुजरात की एक पारंपरिक नृत्य शैली है । बदलते समय के अनुसार डांडिया रास हर छोटे बड़े शहर में आयोजित होने लगा है ।
नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान पंडाल को सजाकर इस पारंपरिक नृत्य शैली का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी आयु वर्ग के लड़के लड़कियां एक खास अंदाज में नृत्य पेश करते हैं। इस गरबा नृत्य के दौरान उनकी पोशाक की रंग बिरंगी छटा निराली होती है। इस गरबा के दौरान लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस नृत्य में शामिल होते हैं,और उसका आनंद लेते हैं। गरबा नृत्य के लिए पंडालों को कई दिन पहले से ही सजाया जाता है। नृत्य के लिए घर की महिलाएं अपनी पोशाक और आउटफिट के लिए तैयारी पहले से ही शुरू कर देती है। अगर आप भी कुछ इस तरह की पारंपरिक ड्रेस खरीदना चाहती हैं या कुछ अलग हटकर दिखना चाहती हैं तो हमारे पास कुछ आईडियाज है जो आप की मदद कर सकते हैं।
चनिया चोली का पारंपरिक अंदाज:
ज्यादातर महिलाएं इस पारंपरिक त्यौहार पर लहंगा चोली पहनना पसंद करती है। जिसे चनिया चोली भी कहा जाता है। यह एक रंगीन घेरदार स्कर्ट, एक ब्लाउज और दुपट्टे से बनी एक पारंपरिक पोशाक होती है। आप रंगीन कशीदाकारी वाली चनिया चोली पहन सकती हैं। इसके साथ ही आप सिंपल लहंगा चोली के साथ मिरर वर्क वाला और गोटा पट्टी वाला दुपट्टा पहन कर एक नया लुक पा सकती हैं। हाथों में रंगीन चूड़ियों का सेट और पैरों में पायल एक महिला को एक पारंपरिक गुजराती लुक देता है। आपको बता दें कि इस समय नियॉन कलर्स काफी चलन में है। जिसमें लाल, हरा, पीला, गुलाबी आदि चटक रंग नियॉन कलर्स की श्रेणी में आते हैं । इनके ऊपर गोटा ,बीड और एंब्रॉयडरी का काम बहुत ही यूनिक लगता है ।
क्रॉप टॉप, लॉन्ग स्कर्ट या शरारा:
यदि आप चनिया चोली से कुछ अलग हटकर पहनना चाहते हैं, तो आप क्रॉप टॉप, लॉन्ग स्कर्ट या शरारा पहनने के लिए चुन सकती है। यह आपको एक इंडो वेस्टर्न लुक भी देगा और आपको भीड़ में अलग दिखाएगा । आप टॉप के ऊपर कढ़ाई दार जैकेट या श्रग का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह श्रग मिरर वर्क वाला भी हो सकता है। इसके साथ आप ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी कर सकती है।
जरीवाला अनरकाली सूट :
आप गरबा के आयोजन के लिए अनारकली सूट का चयन भी सकती हैं। इसके लिए आपका अनारकली सूट चमकीले रंग और मैटेलिक शेड का होना चाहिए । इसके साथ ही अनारकली सूट काफी घेरदार हो, जो कि घूमने नाचने में आपकी मदद कर सके । इसमें जरी का काम हो जो देखने में दूर से काफी अट्रैक्टिव लुक दे। इसके साथ आप मैचिंग दुपट्टा झुमकी और चूड़ियां भी पहन सकते हैं।
हेयर स्टाइल हो कुछ खास:
कपड़ों के बाद अगर आपके लुक्स की बात की जाए तो बालों को संवारना सबसे पहले आता है। आपके बालों की हेयर स्टाइल ऐसी होनी चाहिए कि लोग पलट कर आपको देखें और लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित हो । बाल छोटे हो या लंबे, बालों को एक यूनिक हेयरस्टाइल दे कर के आप अपने लुक्स में चार चांद लगा सकते हैं। एक बार जब आपका आउटफिट डिसाइड हो जाए तो उसके अनुसार आप अपने बालों के स्टाइल का चयन कर सकते हैं। आपको अपनी हेयर स्टाइल करते समय यह भी ध्यान रखना है कि, डांस के दौरान आपके बाल उलझे और टूटे नहीं। आप अपने परिधान के हिसाब से डबल साइड ब्रैड ,जूड़ा लगा सकते हैं। जुड़े में आप प्राकृतिक फूलों का या फिर कृत्रिम फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो देखने मे बहुत ही खुबसूरत लगता है । यदि आप चोटी बना रहे हैं तो चोटी पर परांदा भी लपेट सकते हैं। यह रंगीन परांदे बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।
कलर फुल ज्वेलरी:
आजकल के युग में लोग फ्यूजन ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। जिसमें ब्लैक मेटल या सिल्वर कलर की ज्वेलरी लड़कियों की पहली पसंद देखी गई है। कलरफुल धागों और बीड को पिरोकर भी रंग बिरंगी ज्वेलरी बनाई जाती है। जो की गरबा के कलरफुल ड्रेस के लिए एकदम परफेक्ट होती है। इसके साथ आप कलरफुल एंकलेट्स भी चयन कर सकते हैं। यह कलरफुल थ्रेड्स और बीड्स से बने होते हैं। ये एंकलेट्स देखने में बहुत ही सुंदर नजर आते हैं। आप इन्हें स्वयं भी बना सकती हैं।
खूबसूरत कंगन और चूड़ियां:
बात अगर 16 श्रृंगार की हो तो उसमें चूड़ियां या कलरफुल बैंगल्स कैसे पीछे रह सकते हैं। यह उत्सव के रंग में खूब रंग जमाते हैं। कलरफुल बैंगल्स महिलाओं के श्रृंगार में चार चांद लगा देते हैं । यह चूड़ियां या बैंगल्स कांच या मेटल हर तरह के डिजाइन में मिल जाते हैं। यदि आपको मेटल के बेंगल से एलर्जी है तो आप रेशम के धागों से बने हुए रंगीन खूबसूरत बैंगल्स का उपयोग कर सकते हैं। इन्हें पहनने से आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। यह आपकी ड्रेसिंग के हिसाब से मैच भी करते हैं । आप सीप के जड़ाऊ कंगन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
मेकअप हो स्किन के अनुसार:
मेकअप की बात की जाए तो गरबा नृत्य में तैयार होने के लिए आपको अपने चेहरे की स्किन का ध्यान अवश्य रखना है। वह ड्राई है कि ऑयली इसको ध्यान रखते हुए आपको अपने मेकअप का चुनाव करना है। मेकअप शुरू करने से पहले आप एक अच्छा फेस प्राइमर चेहरे पर जरूर अप्लाई करें । प्राइमर आपके मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है। इससे चेहरा खूबसूरत दिखता है । यदि आप वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट का यूज कर रहे हैं। तो ये आपके चेहरे को मेकअप का एहसास नहीं होने देता है। यदि आपकी ऑइली स्किन है तो आप वॉटर बेस मेकअप ही लगाये।
आंखों की बात की जाए तो आपके चेहरे की सुंदरता में आंखें चार चांद लगा देती है। आंखों का मेकअप करने से पहले आप अपने परिधान के हिसाब से आईशैडो का चयन करें । आई मेकअप देर तक टिका रहे इसके लिए आप क्रीम बेस्ट आईशेड यूज करें और इसे पाउडर से सेट कर लें। लिपस्टिक के बिना तो मेकअप अधूरा ही लगता है। आपकी लिपिस्टिक का रंग आईशैडो के रंग के हिसाब से होना चाहिए । जैसे कि अगर आपने डार्क आईशैडो लगाया है तो लाइट शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। यदि आपने लाइट कलर के आईशैडो लगाया है तो डार्क कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ लिपस्टिक में आउटलाइन बनाने से वह और भी निखर के आती है। पूरा मेकअप हो जाने के बाद अंत में फिक्सर का स्प्रे आंखों को बचाकर अवश्य करें। यह चेहरे पर मेकअप को टिकाऊ बनता है।
आरामदायक कोल्हापुरी और मोंजड़ी:
नृत्य के लिए आप को अपने लिए एक आरामदायक फुटवियर का चयन करना चाहिए। ये एथेनिक स्लिपर्स या फिर स्नीकर्स, फ्लैट्स कुछ भी हो सकते हैं । फुटवियर ऐसे हो कि जो आपके नृत्य में आपको परेशान ना करे और आपके पैरों को आराम दें। डांडिया करते समय ऊंची हील्स पहनने से बचना चाहिए । अपने पैरों को आराम देने के लिए मजबूत पट्टियों और मुलायम इंसोल वाली फ्लैट सैंडल का चुनाव कर सकते हैं । यदि आप कुछ पारंपरिक पहनना चाहते हैं तो कोल्हापुरी स्टाइल की चप्पलों का चयन आप कर सकते हैं। मोजड़ी या जूतियां आपके गरबा नृत्य के लिए खूबसूरत और आरामदायक विविकल्प हैं। हाथ से बनी यह रंगीन कलरफुल जूतियां आपके परिधान के साथ बेहतरीन मैच बनती है। यह आपके उत्सव के लुक्स को परंपरा के साथ निखार देती है। ये इस बार आपकी नवरात्रि के गरबा के लिए एकदम सही विकल्प होगा।
बबीता आर्या