Google Theft Detection Lock Feature : एक समय था जब मोबाइल फोन खो जाने के बाद वापस मिलना किसी चमत्कार से कम नही होता था। आज के समय में अगर आपका मोबाइल फोन खो जाता है तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। गूगल कुछ ऐसे नये फ़ीचर लाया है जिसकी वजह से आपका फ़ोन पूरी तरह से प्रोटेक्ट रहेगा। जब कभी आपका फ़ोन चोरी होगा, तो चोर के लिए वो किसी डिब्बे से ज्यादा नही होगा। आइये जानते हैं कि वो कौन से ऐसे नये फीचर है जो आपके फ़ोन को पूरी तरह से सेफ और सिक्योर रखेगें।
गूगल लाया नये लॉक फीचर: (Google Theft Detection Lock)
स्मार्ट फ़ोन का यूज करने वालों के लिये एक खुशखबरी हैं। अब आपका फ़ोन चोरी हो जाने के बाद भी आपका सारा डाटा पूरी तरह से से सेफ रहेगा। गूगल ने चोरी हुए फ़ोन के लिये नये प्रोटेक्शन फीचर लॉन्च किये हैं। इस नये फीचर कीवबदौलत अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो नया “थेफ्ट डिटेक्शन लॉक” यह सुनिश्चित करता है कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रहे और फोन चोर के लिए बेकार हो जाए। फिलहाल इस फीचर को गूगल ने अमेरिका में स्मार्ट फ़ोन यूजर के लिये लॉन्च किया है । हाल ही में ये फीचर दिग्गज कंपनी के लॉन्च किये गये स्मार्ट फ़ोन पर देखा गया है। यह फीचर AI का इस्तेमाल करता हैं।
कौन से हैं Google के ये नये फीचर :
गूगल ने स्मार्ट फोन के लिये तीन प्रमुख फीचर्स को लॉन्च किया है । जिसमे थेफ्ट डिटेक्शन लॉक (Theft detection lock), ऑफलाइन डिवाइस लॉक (offline device lock) और रिमोट लॉक (remote lock) शामिल हैं। नया थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर (Theft Detection Feature) AI के साथ काम करता है। ये नया फीचर ये बताता है की कब किसी यूजर्स के हाथ से फोन छीना गया और चोर किस तरीके यानी पैदल या गाड़ी में भागने की कोशिश कर रहा है। जानकारी मिलते ही फ़ोन तत्काल आटोमेटिक लॉक पर चला जाता है और फ़ोन तुरंत लॉक हो जाता है। फोन में मौजूद डाटा चोर की पहुंच से दूर हो जाता है। जिसके बाद चोर फोन का कोई भी डेटा, फोटो या UPI App की मदद से पेमेंट नहीं कर पाएगा। दूसरा फीचर है, यूजर्स स्मार्ट फ़ोन स्क्रीन को रिमोटली लॉक कर सकता है। तीसरा प्रोसेस है चोरी हुआ फ़ोन लंबे समय तक इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होता हैं जिसकी वजह से फ़ोन आटोमेटिक लॉक हो जायेगा।
बबीता आर्या