Bone Health : आजकल के वैज्ञानिक युग ने इतनी तरक्की कर ली है कि कई बीमारियों का इलाज अब काफी आसान हो गया है। इसी के साथ स्वास्थ्य संबंधी मामलों में भी कई नई वैक्सीन और दवाओं की खोज की गई है। जिससे लोगों को नई उम्मीद मिली है। स्वास्थ्य संबंधित एक और नई खोज सामने आई है। नई खोज में चीन के वैज्ञानिकों ने हड्डियों को जोड़ने वाला एक ग्लू विकसित किया है। यह ग्लू सिर्फ दो से तीन मिनट के अंदर टूटी हुई हड्डी को जोड़ सकता है । इसके साथ ही यह एक बायोडिग्रेडेबल पदार्थ है जो स्वतः ही कुछ महीनो के बाद घुल जाता है। आईए जानते हैं इस नई खोज के बारे में।
यह ग्लू आपकी हड्डियो को 2 से 3 मिनट में जोड़ देगा :
चीन के वैज्ञानिकों ने हड्डियों के टूटने की समस्या को लेकर एक नई खोज की और कदम बढ़ाया है। चीन के वैज्ञानिकों ने बार-बार हड्डी टूटने की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक नया ग्लू का विकसित किया है । जो हड्डी को सिर्फ दो से 3 मिनट के अंदर जोड़ देगा । यह चीन की एक बहुत बड़ी क्रांतिकारी खोज है । जो टूटी हुई हड्डी को बिना ऑपरेशन के 2 से 3 मिनट में जोड़ देगा। इस ग्लू को समुद्री सीप से प्रेरित बताया गया है। जो की पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल है और यह शरीर में स्वत ही 6 महीने के अंदर घुल जाता है । इसके लिए किसी भी तरह की सर्जरी या मेटल इंप्लांट की आवश्यकता नहीं होती है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस ग्लू का परीक्षण अब तक 150 मरीजों पर हो चुका है जो की पूर्णता सफल रहा है। यह खोज आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित होगी।
क्या है बायोडिग्रेडेबल ग्लू ‘बोन 02’:
पहले आप टूटी हुई हड्डी के कारण महीनों बिस्तर पर पड़े रहते थे । अब इस समस्या का समाधान हो गया है । अब आपको महीनों बिस्तर में नहीं पड़े रहना होगा। हड्डी टूटने का खतरा हर उम्र के व्यक्ति के लिए लगा रहता है । हड्डी टूटने का कारण कोई भी हो सकता है । किसी दुर्घटना वश या किसी चोट के चलते व्यक्ति की हड्डी टूट जाती है। इसके बाद व्यक्ति को लंबे समय तक चलने फिरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । इसके बाद सही इलाज न मिल पाने के कारण भी कई बार ठीक तरह से हड्डी नहीं जुड़ पाती थी। इसके बाद भी हड्डी को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट या किसी डॉक्टर की आवश्यकता पड़ती थी । लेकिन अब आपको इस समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा । चीन के डॉक्टरों ने एक नई चिकित्सा प्रणाली की खोज की है। जिसमें हड्डियों के टूटने पर आपको ज्यादा दिनों तक बिस्तर पर नहीं पड़े रहना होगा। आप टूटी हुई हड्डी को सिर्फ दो से तीन मिनट के अंदर जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको एक ग्लू का इस्तेमाल करना होगा। जी हां चीन के वैज्ञानिकों ने हड्डियों को जोड़ने के लिए ‘बोन 02’ नामक पदार्थ की खोज की है। ये ग्लू में 200 किलो से ज्यादा भार को चिपकाने की क्षमता रखता है। यह तब भी कार्य करता है जब चोट वाले स्थान पर रक्त की उपस्थिति हो। यह हड्डी को 2 से 3 मिनट के अंदर जोड़ देता है।
ग्लू ‘सीप’ से प्रेरित हो कर बना है:
इस ग्लू को बायोएडहेसिव ग्लू बताया गया है । यह ग्लू हमारे शरीर में जीवित ऊतक वाली जगह पर कार्य करता है, और दो सतह को जोड़ने का कार्य करता है। इस खोज की खास बात यह है कि यह समुद्री सीप से प्रेरित होकर बना है । समुद्र में रहने वाली सीप अपने आप को चट्टानों से जोड़ने के लिए एक खास प्रकार के पदार्थ का उत्पादन करती हैं । उसी से प्रेरित होकर वैज्ञानिको ने इस ग्लू का निर्माण किया है। यह ग्लू पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल है। यह स्वतः ही 6 महीने के अंदर शरीर में घुल जाता है। और शरीर मे किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं करता। ग्लू को शरीर में हड्डी के टूटे हुए स्थान पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है । इसके पश्चात शरीर इसे खुद धीरे-धीरे समाहित कर लेता है।
वैज्ञानिकों ने 2010 में शुरू किया था परीक्षण:
सीप से निकलने वाले ग्लू ने दुनिया भर के वैज्ञानिकों को अपनी ओर आकर्षित कर रखा था । सन 2010 में एक अमेरिकी शोध दल ने इसके ऊपर कार्य करना शुरू किया। उसके बाद सन 2016 में डॉक्टर लिन ने एक चिपकाने वाले पदार्थ को तैयार किया। डॉक्टर लिन का कहना है, इस क्रांतिकारी खोज के पश्चात हड्डियों के टूटने और उसके सर्जरी करने की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव होगा। इस खोज के बाद से आप इंप्लांट से भी बच सकते हैं और सर्जरी में लगने वाला समय भी कम होगा। इसके साथ हड्डियों को आसानी से जोड़ा जा सकेगा। अब तक 150 से अधिक लोगों पर इसका परीक्षण किया जा चुका है । जिसके परिणाम सकारात्मक रहें हैं।
बबीता आर्या
Disclaimer : ये लेख आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी रोग के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।