Bihar Election 2025 : बिहार विधान सभा के चुनावी संग्राम में तेजस्वी यादव और राहुल गाँधी एक फिर एक साथ मंच पर नज़र आयेंगे। 29 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी बिहार के दो मुख्य इलाको मुजफ्फरपुर के सकरा और दरभंगा के ग्रामीण इलाकों मे जनसभा को संबोधित करेंगे। छठ के महापर्व के बाद चुनावी सियासत एक बार फिर से गरमायेगी । इस चुनावी अभियान के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक साथ मंच साझा करेंगे।
बिहार इलेक्शन 2025:
बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए इंडिया गठबंधन ने एक बार फिर से बिहार की तरफ रुख किया है । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव 29 अक्टूबर को एक साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। यह दोनों इंडिया गठबंधन की ओर से एक साथ चुनावी मंच को साझा करेंगे। इस बीच में विपक्षी पार्टी इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को शाम अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है।
बिहार के लिए तेजस्वी का “बिहार का तेजस्वी प्रण”
महागठबंधन के घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं और रोजगार पर फोकस किया गया है। इस 25 सूत्रीय घोषणापत्र में महागठबंधन की सरकार बनने पर 20 माह के अंदर प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है, साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेशंन स्कीम को भी पुन लागू करने की बात कही गई है। दूसरे राज्य में काम कर रहे हैं बिहारी कामगारों की सहायता के लिए महागठबंधन सरकार खास तौर पर माइग्रेंट मजदूरों के लिए एक विभाग भी खोलेगी जहां सभी मजदूरों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जाएगा। “बिहार मित्र केन्द्रो” के द्वारा विभिन्न शहरों में उन्हे सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा महिलाओं के लिए भी बहुत सी योजनाएं हैं, जिसमें माई- बहन मां योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर माह 2,500 रुपए दिए जाएंगे और सबसे बड़ी घोषणा तो जीविका दीदी को लेकर की गई है जिनका मानदेय बढ़ाकर 30,000 कर दिया जाएगा साथ ही उनको 2000 रूपये का मासिक भत्ता भी दिया जाएगा और इतना ही नहीं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए घोषणा पत्र में आईटी पार्क, SEZ , डेरी और एग्रो आधारित बिजनेस और उद्योगों का भी जिक्र किया गया है। साथ ही 2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी बनाने की भी बात कही गई है।
इस चुनावी रैली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार की जनता को अपने खेमे में मिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि बताया जा रहा है, कि इन सभी इन सभाओं में प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी नहीं होगी। राहुल गांधी के लिए यह दोनों जनसभाएं काफी अहमियत रखती है। यह गठबंधन की पहली रैली होगी जिसमें तेजस्वी यादव और राहुल गांधी एक साथ नजर आएंगे।
3 दिन बिहार के लिए होंगे बड़े खास:
आस्था के महापर्व छठ के बाद अक्टूबर के महीने में लगातार तीन दिन बिहार के लिए खास होंगे।बिहार के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लगातार सभी राजनीतिक दल अपनी जनसभा आयोजित कर रहे हैं। इसमें तीन बड़े दिग्गज नेता अपना चुनावी प्रचार करेंगे। जिसमें मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर आए और जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद 29 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव की जनसभा होगी। यह जनसभा सकरा विधानसभा क्षेत्र के मझोलिया गांव में होगी। जिसमें राहुल गांधी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुकेश सहनी भी राहुल गांधी की सभा में शामिल हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर 30 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर आएंगे। पीएम मोदी बरुराज विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर चीनी मिल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही तेजस्वी यादव लगातार बिहार की अलग-अलग जगह पर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं । मंगलवार को तेजस्वी यादव ने छपरा जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित किया । वहीं 29 अक्टूबर को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों मिलकर औपचारिक चुनावी प्रचार का अभियान तेज करेंगे।