Air Purifying Plants : दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त पॉल्यूशन की मार झेल रहा है। Air Pollution खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में आउटडोर एक्टिविटीज से बचने की सलाह दी जाती है और घर पर ही रहना मुनासिब समझा जाता है। लेकिन घर के अंदर भी यह खतरनाक हवा मौजूद रहती है, ऐसे में लोग एयर प्यूरीफायर का सहारा लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसे प्लांट्स भी हैं जिन्हें घर के अंदर लगाने से घर की हवा काफी हद तक साफ हो सकती है। यह प्लांट्स नेचुरल तरीके से हवा को शुद्ध करते हैं और घर के अंदर वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करते हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं यें इनडोर प्लांट्स।
1. Money Plant : मनी प्लांट के बारे में तो अधिकांश लोग जानते ही हैं और इसे लगाना भी बेहद आसान होता है। प्रदूषण के समय आप अपने घर के अंदर खूब सारे मनी प्लांट्स रख सकते हैं, आप चाहे तो इन्हें गमले में या फिर बोतल इत्यादि में भी लगाकर घर के कई कोनों में रख सकते हैं। मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो घर के अंदर की हवा को प्रभावी तरीके से शुद्ध करता है। इससे आप इनडोर वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम कर सकते हैं। मनी प्लांट घर के अंदर की हवा से बेंजीन (Benzene) फॉर्मेडिल्हाइड (Formaldehyde) कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) और जाइलिन (Xylene) जैसे एयर पोल्यूटेंट्स को कम करता है। मनी प्लांट को उगाना और इसकी देखभाल करना भी बेहद आसान होता है।
2. Snake Plam : स्नेक पाम प्लांट भी घर के अंदर की वायु को शुद्ध करने के लिए अच्छा माना जाता है। इसे भी आप इनडोर रख सकते हैं। यह आसानी से घर के अंदर उगाया जा सकता है। स्नेक प्लांट भी बेंजीन ट्राइक्लोरोएथिलीन (trichloroetylene) , और formaldehyde जैसे हानिकारक वायु प्रदूषकों को कम करने में मदद करता है। स्नेक पाम का पौधा घर के अंदर से 107 तरह के पोल्यूटेंट्स को कम करने में सहायक होता है। यह पौधा रात भर अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन बनाता है, जिससे बाहर कितनी भी खराब हवा हो आपको घर के अंदर भरपूर ऑक्सीजन मिल जाती है। इस पौधे को आप अपने बेडरूम में जरूर लगाएं।
3. Areca Palm: एरिका पाम जिससे बटरफ्लाई पाम के नाम से भी जाना जाता है, यह इनडोर प्लांट भी प्रदूषण से लड़ने में सहायक होता है। एरिका पाम टाल्यूईन (Toluene) Formaldehyde और डेब्युटाइल (dibutyle) जैसे टॉक्सिक पदार्थो का प्रभाव भी काफी हद तक कम कर देता है। यह विषाक्त टॉक्सिंस आपकी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकते हैं । एरिका पाम घर के अंदर की हवा से हानिकारक पदार्थों को प्रभावी ढंग से हटाता है और अच्छी मात्रा में वाटर वेपर भी उत्सर्जित करता है जिस घर की हवा साफ होने के साथ घर की शुष्कता भी कम होती है।
4. Spider Plant : स्पाइडर प्लांट भी घर के अंदर लगाने के लिए आदर्श पौधा है, जो घर से वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करता है। वायु शुद्ध करने वाला यह पौधा कार्बन मोनोऑक्साइड, Formaldehyde और जाइलिन से लड़ता है। स्पाइडर प्लांट को घर पर उगाना भी बहुत आसान है इसे बहुत ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती बस एक बात का ध्यान रखना होता है कि पौधे को नियमित धूप भी दिखाते रहें।
4. Peace Lily : पीस लिली घने जंगलों में पाए जाने वाला हरा भरा पौधा है। यह बेहतरीन इनडोर प्लांट भी है जो हवा को शुद्ध करता है। यह प्लांट फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और दूसरे क्लीनिगं प्रोडक्ट से निकलने वाले टॉक्सिंस को कम करता है साथ ही वाष्प का तेजी से निर्माण करता है जिससे घर के अंदर की हवा शुद्ध होती है और यह नमी भी बरकरार रखता है।
तो आप भी आसानी से यह पांच Air Purifying Plants अपने घर में लगाकर वायु प्रदूषण के असर को काफी हद तक कम कर सकते हैं। यह पौधे प्रदूषण के असर को तो कम करते ही हैं साथ ही आपकी घर को भी सूदिंग इफेक्ट देते हैं।