Karvachauth 2025 : सुहागिनों के पर्व करवा चौथ पर हर सुहागिन खास दिखना चाहती है। सभी विवाहित स्त्रियां इस मौके पर अपने लुक्स, मेकअप, स्टाईल को लेकर काफी एक्साइटिंग रहती है। ड्रैस के साथ कैसा मेकअप सूट करेगा। फेस पर कैसा हेयरस्टाइल सूट करेगा जो आपके परिधान से भी मैच करे। ज्यादातर लोगों के लिये अलग और सुंदर दिखना मुश्किल भरा हो सकता है। यदि आप भी उनमें से एक है जिन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आप इस बार करवा चौथ में किस तरह से तैयार हों तो चलिए आपकी इस मुश्किल को हल कर देते हैं। अब आपकी इस परेशानी का AI के पास मिल सकता।
करवा चौथ 2025:
सुहागिनों का त्यौहार करवा चौथ इस वर्ष 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। पूरे भारतवर्ष में सुहागिनों का यह त्यौहार पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं । पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद रात में सभी सुहागिन महिलाएं चंद्र दर्शन के बाद अपना व्रत खोलती हैं। इस दिन सभी महिलाएँ अपने पति के लिए खास तरीके से तैयार होना चाहती है और खूबसूरत दिखना चाहती हैं । ताकि उनके पति की नजर सिर्फ उन पर ही टिकी रहे। इसके लिए आज हम आपको कुछ नये टिप्स देने जा रहें हैं।
आप AI की मदद से अपने लिए कुछ अच्छे मेकअप आइडिया ले सकती हैं। अपने लुक को हीरोइन जैसा बना सकतीं हैं। तो चलिए आइए जानते हैं कि किस तरह से आप अपने आप को अलग दिखा सकती हैं।
Google Gemini AI कैसे करता आपकी मदद:
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर नया ट्रेंड काफी प्रचलन में हैं जिसे नैनो बनाना ट्रेंड के नाम से जाना जाता है। इसके साथ आप Google Gemini AI की मदद भी ले सकते हैं। इसकी मदद से आप कुछ शानदार मेकअप आइडियाज ले सकते हैं। आप Gemini को मनपसंद Prompts देकर अपने लिए मनपसंद लुक क्रिएट कर सकती हैं। Gemini AI एक एडवांस्ड आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस हैं। यह आपके लिए वर्चुअल मेकअप और स्टाइलिंग आइडियाज दे सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कुछ आसान से प्रॉम्प्ट डालने होंगे ।
किस तरह के प्रॉम्प्ट आप कर सकते हैं यूज:
●आप अपने परिधान के रंगों के हिसाब से मेकअप का चुनाव कर सकते हैं। लाल रंग के परिधान पर किस तरह का आई मेकअप होगा।
●ट्रेंड में चलने वाले हेयरस्टाइल कौन से है। कुछ ऐसे हेयरस्टाइल जो करवा चौथ के लुक को बना दे खास।
●करवा चौथ पर पारंपरिक भारतीय लुक कैसा हो।
●अपनी स्किन को गलोइंग दिखाने के कुछ बेहतरीन उपाय। इस तरह से आप AI की मदद से अपने लिए मेकअप टिप्स ले सकती है।
मेकअप कैसे करें:
टोनर और मॉइस्चराइजर है जरूरी:
सबसे पहले आप अपने फेस को अच्छे से वाश करे। इसके बाद आइसिंग जरूर करें। ये आपके मेकअप को टिकाऊ बनाता है । इसके बाद अपने चेहरे पर टोनरटोनर और मॉइस्चराइजर लगा सकती है। स्किन पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। ये आपके मेकअप को फ्लॉलेस लुक देता है। इसके बाद आपको एक मिनट के लिए रुकना होगा।
प्राइमर और फाउंडेशन:
फिर आपको अपने चेहरे प्राइमर डैब करते हुए एप्लाई करना है। इसके बाद आपको अपनी स्किन से एक शेड लाइटर फाउंडेशन अप्लाई करना चाहिए। इसे लगाने के बाद आप ब्लैंडर को हल्का पानी लगाकर पूरे चेहरे पर अच्छे से ब्लैंड करे।
कंसीलर देगा इवन टोन:
इसके बाद कंसीलर को अप्लाई करे। इसे आप आँखों के पास होंठ के कोनों पर और नाक के आस-पास लगा सकते हैं। इसको लगाने से आपका मेकअप एक बराबर दिखेगा। आपके चेहरे को इवन टोन देगा।
आंखों में आई शैडो भी है जरूरी:
आंखों के मेकअप के लिये आपको पहले ब्राउन कलर के शैडो का इस्तेमाल करना है इसके ऊपर परिधान से मिलता-जुलता शैडो लगा सकते हैं। आप अपने कपड़ों से मैचिंग का शिमर भी लगा सकते हैं। इसके साथ आप लाइनर का यूज करना है। इसे आपको पूरी आंखों पर लगाने के बजाये कॉर्नर पर लगाना है।
लिपस्टिक दे कम्प्लीट लुक
आपको अपने ड्रैस से मैच करती हुई लिपस्टिक लगानी है। यह आपके पूरे मेकअप को कम्प्लीट करती है। आप अपने मेकअप को ब्लश से नेचुरली पिंक लुक दे सकती हैं। सबसे आखिर में मेकअप फिक्सर को स्प्रे करना ना भूले । इससे आपका चेहरा चमक उठेगा।
बबीता आर्या