Toll Tax Free UP : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने हाइवे पर यात्रियों से टोल टैक्स न लेने का फैसला किया है। यात्रा के दौरान टोल टैक्स के कारण काफी रुपए खर्च हो जाते हैं, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में यात्रा के दौरान आपको टोल टैक्स नहीं देना होगा।
7 हाईवे किए टोल टैक्स फ्री
उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया NHAI के साथ मिलकर प्रदेश के कई हाईवे को टोल फ्री कर दिया है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कुंभ मेले के आयोजन को देखते हुए 7 हाईवे से टोल टैक्स को समाप्त कर दिया है। यानी अब इन हाईवे पर सफर करने वाली यात्रियों को कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा।
40 दिन के लिए ही दी गई सुविधा
सरकार द्वारा इन 7 हाईवे पर टोल फ्री यात्रा केवल 40 दिन के लिए ही दी गई है। यह फैसला महाकुंभ मेले को देखते हुए किया गया है। प्रयागराज में जल्दी महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 7 हाईवे पर 40 दिनों के लिए टोल टैक्स माफ करने का फैसला किया गया है। यह सुविधा केवल निजी वाहनों को ही मिलेगी जबकि कमर्शियल और भारी वाहनों को पहले की तरह ही टोल टैक्स देना पड़ेगा। इस बार मेला प्रशासन को मेले में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। योगी सरकार महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को कई तरह की सुविधा प्रदान करेगी, जिसमें टोल फ्री यात्रा भी है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI की ओर से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Toll Tax Free UP: प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारी शुरू
प्रयागराज में महाकुंभ के लिए टेंटसिटी की तैयारी तेज हो गई है। मेला प्रशासन का मानना है कि महाकुंभ में आने वाले 40 फीसदी श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से ही यहां आएंगे, इसलिए श्रद्धालुओं को यह सुविधा दी जा रही है। साल 2019 में भी कुंभ मेले के दौरान हाइवे को टोल फ्री किया गया था।
कौन से हैं 7 Toll free हाईवे
- चित्रकूट हाईवे पर उमापुर टोल प्लाजा
- अयोध्या हाईवे पर मऊ आइमा टोल प्लाजा
- लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल प्लाजा
- मिर्जापुर रोड पर मुंगारी टोल प्लाजा
- वाराणसी रोड पर हंडिया टोल प्लाजा
- कानपुर रोड पर कोखराज टोल प्लाजा