Security Alert for Android Users: अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन या एंड्रॉयड डिवाइसेज इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइए। सरकार ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (Indian Computer Emergency Response Team) को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android Operating system) में कुछ गंभीर सिक्योरिटी खामियों का पता चला है।
Security Alert for Android Users साइबर अटैक का हो सकता है खतरा
सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि एंड्रॉयड के अंदर यह सुरक्षा खामियां साइबर हमला करने वालों को अपनी मर्जी से कोड डालने की अनुमति दे सकती है। यह एक गंभीर खतरा हो सकता है। इमरजेंसी टीम ने इस खतरे से बचने के उपाय भी बताएं हैं।
Security Alert for Android Users साइबर हमले से बचने के लिए करना होगा यह काम
रिपोर्ट के मुताबिक एंड्राइड वर्जन 12, 12 एल, 13, 14 और 15 को सिक्योरिटी खामी से सबसे ज्यादा खतरा है। अगर आपका फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर इस वर्जन पर चल रहे हैं तो आपके डिवाइस भी खतरे की जद में आ सकते हैं। एडवाइजरी के मुताबिक एंड्रॉयड में फ्रेमवर्क सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कॉम्पोनेंट्स और क्वालकॉम कॉम्पोनेंट्स की खामियों से यह समस्या उत्पन्न हुई है। सुरक्षा खामियों की वजह से आपका डाटा चोरी हो सकता है या आप फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। CERT ने किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है। अगर आप सिक्योरिटी को और पुख्ता करना चाहते हैं तो अपने डिवाइस में सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर भी डाल सकते हैं।
किन कंपनियों के स्मार्टफोन को है खतरा
रिपोर्ट के मुताबिक जो स्मार्टफोन साल 2021 और 2022 में लॉन्च हुए हैं, वह एंड्रॉयड 12 और 12 एल वर्जन वाले है। जिनमे गूगल पिक्सल 5a Google Pixel 5a, पिक्सल 6, पिक्सल 6 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी Samsung Galaxy S21 S22 सीरीज, OnePlus9, और वनप्लस 9 प्रो, Xiaomi Mi 11,Mi 12,Oppo FInd X3 pro, Vivo x70 pro plus फोन इसमें शामिल है। यदि आपके डिवाइस भी इस वर्जन के हैं तो आप उन्हें तुरंत ही अपडेट कर लें। सिक्योरिटी अलर्ट की चेतावनी को गंभीरता से लें ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके।
Security Alert for Android Users इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने यूजर्स को यह भी सलाह दी है कि वह अपनी डिवाइस को हमेशा अपडेट रखें । अपडेट करने से पहले देखें कि आपका डिवाइस पूरी तरह चार्ज हो ताकि अपडेट के दौरान कोई दिक्कत ना आए।