Noida Water Supply: नोएडा और गाजियाबाद में रहने वालो को कुछ दिन पानी को लेकर परेशान होना पड़ सकता है । कुछ इलाकों में 13 अक्टूबर से अगले 20 दिनो तक पानी की सप्लाई में कमी होने वाली हैं । पानी की आपूर्ति के कमी के कारण नोएडा और गाजियाबाद के निवासियों को त्यौहार के मौके पर पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ेगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि उनकी तरफ से स्थिति से निपटने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है और वैकल्पिक व्यवस्था जल्द कर दी जाएगी ताकि शहर वासियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े ।
Noida Water Supply क्यों बंद होगी जल आपूर्ति:
नोएडा और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में रविवार से लेकर अगले 20 दिनों तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को को पानी की परेशानी हो सकती है । इसका एक बड़ा कारण है, उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा ऊपरी गंग नहर में सफाई का कार्य शुरु हो गया है । जिसकी वजह से गाजियाबाद और नोएडा में अगले 20 दिनों के लिये पानी की सप्लाई रोक दी गयी है। अधिकारियों का कहना है कि पानी की सप्लाई सुचारू रूप से देने के लिए उन्होनें पूरी व्यवस्था कर ली है और शहरवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा। गंग नहर की सफाई के लिये शनिवार रात को हरिद्धार से पानी बंद कर दिया गया। इसके चलते प्रताप विहार के प्लांट में जो पानी संचय था उससे केवल एक दिन यानी रविवार को जल आपूर्ति की गयी।
Noida Water Supply किस समय मिलेगा पानी:
अधिकारियों का कहना है कि कुछ इलाकों में दिन में केवल एक समय पानी की सप्लाई की जायेगी। सभी शहरवासियों को नलकूप और टैंकरों से दिन में एक समय पानी दिया जायेगा। लगभग 10 लाख की आबादी को दीवाली के त्यौहार तक केवल एक समय पानी दिया जायेगा। जल निगम के अधिकारियों का कहना है कि मानसून के बाद यह काम आमतौर पर सितंबर में किया जाता है । बारिश के कारण नहर में मिट्टी जमा हो जाती है । जिसकी हर साल सफाई की जाती जो की जरुरी होती है । जिसके चलते नहर को हर साल बंद करना पड़ता है ।
Noida Water Supply रैनी वाटर और ट्यूबवेल के पानी से होगी सप्लाई:
शहरवासी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि त्योहारों के मौसम में पानी की कमी से जूझना पड़ सकता है । हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान रैनी वाटर और ट्यूबवेल के पानी से सप्लाई की जायेगी।