Mahakumbh 2025: श्रद्धा और आस्था का पर्व महाकुंभ भी फर्जीवाड़े से अछूता नहीं है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान होने वाली टेंट सिटी बुकिंग मे धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। पर्यटन विभाग की माने तो कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जो बिना कॉटेज और जमीन के बुकिंग कर रही हैं। अगर आप भी इस बार महाकुंभ 2025 में जाने के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाये। आइए जानते हैं इस फर्जी बुकिंग के बारे में और कैसे बचे इससे।
महाकुंभ 2025 की तैयारी: Mahakumbh 2025
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सरकार सभी श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा देने की तैयारी कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने की तैयारी भी कर ली है। पर्यटन विभाग ने 8 कुछ ऐसी वेबसाइट का खुलासा किया है जो टेंट सिटी बुकिंग के दौरान लोगों से ठगी कर रहे हैं। ये फर्जी वेबसाइट बिना किसी जमीन या कॉटेज के बुकिंग कर रही है और श्रद्धालुओं को ठग रही हैं। योगी सरकार महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने के लिए हज़ारों करोड़ों रुपये खर्च करवा कर प्रयागराज में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य करवा रही है। इसके साथ ही सड़कों, चौराहों, फ्लाईओवर, पार्कों और होटलों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
Mahakumbh 2025 : करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद:
इस बार महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्घालुओं के आने की उम्मीद जतायी जा रही हैं। पर्यटन विभाग अराइवल झूसी और परेड ग्राउंड में टेंट सिटी बसा कर किफायती दामों पर लोगों को रहने की सुविधा उपलब्ध करा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग फर्जी वेबसाइट बना कर बुकिंग के नाम पर श्रद्घालुओं से पैसा वसूलने का काम कर रहे हैं। फर्जी तरीके लगातार टेंट सिटी की बुकिंग की जा रही हैं। इस वेबसाइट में लाल किले के पास टेंट सिटी बसे होने का दावा किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं का एक दिन का रहने का किराया करीब 5 से 15 हजार रुपये है। मेले के अधिकारी विजय किरन आनंद ने मामले को गंभीरता से लिया है। सभी फर्जी वेबसाइट चलाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।
बबीता आर्या