Mahakumbh 2025 : प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होने वाले महाकुंभ की शुरुआत प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से होने वाली है। महाकुंभ का यह मेला 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। महाकुंभ की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है । यहां आने वाले पर्यटको की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग की तैयारी भी अंतिम दौर में है। पर्यटन विभाग ने यंहा आने वाले 40 करोड़ श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर सारी तैयारी की है। कई तरह की सुविधायें श्रद्धालुओं को दी जा रही हैं । जिसमें टेंट सिटी से लेकर फूड कोर्ट तक बनाए जा रहे हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनज़र पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिये गाइड, टैक्सीचालको, वेंडर्स और नाविकों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा हैं।
आस्था का महाकुंभ एक नये अंदाज में:
धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ तक हो सकती है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां कर ली है । पर्यटकों के लिये टेंट सिटी और फूड कोर्ट के अलावा पर्यटन विभाग ने उत्तरप्रदेश में श्रद्धालुओं के लिये खास इंतजाम किये हैं। जिसमें प्रयागराज में उत्तरप्रदेश का पवेलियन बनने जा रहा है। जहां से पर्यटक अन्य धार्मिक स्थलों का टूर पैकेज ले सकेंगे। इसके साथ ही पर्यटकों को अयोध्या, काशी मथुरा ,सीतापुर ,चित्रकूट ,बुंदेलखंड के जिलों में स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों की लघु फ़िल्में व पत्रिकाएं भी दी जायेंगी। जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए गाइड के रूप में मदद करेगीं। इसमें सभी इमरजेन्सी कान्टेक्ट भी होंगे। महाकुंभ में पहली बार ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया है । इसके अतिरिक्त अन्य कई गतिविधियां शामिल की गई है।
पर्यटन विभाग दे रहा है प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग:
काशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान लखनऊ ने एक अन्य संस्था के साथ मिलकर एमओयू साइन किया है। जिसके अंतर्गत प्रशिक्षकों के लिए एक बेहतर ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। जिसमे कई चरण में प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग डायरेक्टर का कहना है कि हम टूरिज्म रिटेंशन को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके तहत सभी प्रशिक्षुओं को यह बताया जायेगा कि आने वाले सभी पर्यटकों को सभी टूरिस्ट पॉइंट के बारे मे किस प्रकार जानकारी दें। हर टूरिस्ट स्पॉट की पौराणिक कथा और विशेषता बताना, वहां की जानकारी को रोचक तरीके से बताना, इसके साथ ही यदि किसी टूरिस्ट की तबियत बिगड़ जाये तो उसे किस प्रकार का प्राथमिक उपचार दिया जाये इत्यादि।
ड्रोन से कराये जायेंगे धार्मिक और आध्यात्मिक नजारों के दर्शन:
प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह का कहना है कि महाकुंभ की शुरुआत और समापन के समय संगम नोज पर ड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा। यह महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों के लिये एक अलग और मजेदार अनुभव होगा। इसके लिये 2000 लाइटनिंग ड्रोन का इंतजाम किया गया है। इस शो में समुद्र मंथन से लेकर अमृत कलश निकलने तक का दृश्य दिखाया जायेगा। इसकी शुरुआत जनवरी के प्रथम सप्ताह से हो जायेगी जिसमे काली घाट ,यमुना की लहरें म्युजिकल फ़ाउंटेन लेजर शो दिखाया जायेगा। ये सभी नजारे धार्मिक और आध्यत्मिक होंगे।
बबीता आर्या