Noida : नोएडा के ग्राम फलैदा में सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है। पचास वर्षों से शुद्ध खतौनी की आशा लिए ग्राम फलैदा के किसानों की अभिलाषा 18 मार्च 2025 को पूरी हुई जब जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा ने जूनियर हाईस्कूल पर कैम्प लगाकर सर्वे पर्ची बटंवाई। सर्वे पर्ची बंटने से क्षेत्र के किसान काफी खुश दिखाई पड़ रहे थे। इस काम के लिए उन्होंने प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने कैम्प लगवाकर बटंवाई सर्वे पर्ची
नोएडा में इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री भैरपाल सिंह ने बताया कि जहां गॉंव में अभिलेख, नक्शा व मौके पर पचास प्रतिशत से अधिक त्रुटि हो जाती है तो शासन के आदेश से गांव में अभिलेख दुरूस्त करने हेतु सर्वेक्षण कार्य किया जाता है।
शीघ्र बन जाएगी ग्राम फलैदा की शुद्ध खतौनी
ज़िलाधिकारी ने सर्वे पूरे करने के लिये मार्च 2025 तक का समय निर्धारित किया था जिसे समय सीमा में पूर्ण कर लिया गया। जनपद में 32 ग्राम ऐसे है जहॉं अभिलेख सुधार हेतु सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। नोएडा में ग्राम फलैदा की सर्वे पर्ची बांट दी गई है । पर्ची प्राप्त होने के बाद 21 दिन का समय होता है जिसमें आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है, जिसे सहायक अभिलेख अधिकारी द्वारा निस्तारित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने ज़िलाधिकारी एवं अपर ज़िलाधिकारी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया ।
भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी श्री हिमांशु सिंह ने बताया कि कृषकों की मार्मिक पीड़ा समझकर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने अभिलेख दुरूस्त करने का जो कार्य कराया है वह किसानों के लिए बेहद हितकारी सिद्ध होगा और सालों से चली आ रही समस्या का निदान करेगा । जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर जनमानस की समस्याओं को निस्तारित करने हेतु सदैव तत्पर रहते है।
किसान नेता ओमवीर ने इस अवसर को ग्राम का सौभाग्य बताया कि अब ग्राम में शांति बनी रहेगी तथा खुशहाली आएगी। रेशपाल सिंह ने सर्वे टीम, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) भैरपाल सिंह का आभार जताया। जिलाधिकारी द्वारा बिजेन्द्र सिंह, देवी, महेन्द्र, रवि आदि को सर्वे पर्ची का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) भैर पाल सिंह, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार जेवर, रेशपाल, ओमवीर सिह आदि उपस्थित रहे।