Noida Eldeco : नोएडा के सेक्टर 119 की एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के निवासियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खुशी का रहा। जब नोएडा प्राधिकरण ने एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी में दूसरा स्पेशल कैंप लगाकर 85 फ्लैट आवंटियों की रजिस्ट्रियां कर लाभान्वित किया। लोगों की रजिस्ट्री हुई तो उनके चेहरों पर खुशी का ठिकाना नहीं था। इस कैंप का नेतृत्व सोसाइटी अध्यक्ष निखिल सिंघल ने किया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को दो साल पहले सुलझाने की जिम्मेदारी ली थी।
फ्लैट ऑनर्स की सुविधा को लगा दूसरा कैंप
नोएडा हाईराइज फेडरेशन (NHRF) और सोसाइटी अध्यक्ष निखिल सिंघल ने बताया कि सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह से मिलकर रजिस्ट्री का मुद्दा उठाया था। सोसाइटी के 1258 फ्लैट्स की रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी। जिनमें से गत 19 अक्टूबर को लगाए गए पहले कैंप में 75 रजिस्ट्री हुईं थी। फिर कुछ फ्लैट ओनर्स ने रजिस्ट्रियां स्वयं करवाईं। लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो रजिस्ट्री करने में असमर्थ रहे, इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने दूसरा कैंप लगाया।
आईजी स्टाम्प ने सौंपी रजिस्ट्री
नोएडा अथॉरिटी, रजिस्ट्री डिपार्मेंट और बिल्डर द्वारा लगाए विशेष रजिस्ट्री शिविर में कुल 85 रजिस्ट्री हुई। इस दौरान रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण करने आए आईजी स्टाम्प बीएस वर्मा ने फ्लैट ओनर को रजिस्ट्री दी। मालूम हो कि काफी सालों से सोसाइटी के 295 फ्लैट ऑनर्स रजिस्ट्री के लिए इंतजार कर रहे थे।
कई फ्लैट ओनर हुए भावुक
लंबे समय से फ्लैट रजिस्ट्री के लंबित मुद्दे के समाधान के बाद रजिस्ट्री होने पर कई फ्लैट ओनर भावुक हो उठे उन्होंने आभार जताया और रजिस्ट्री के मुद्दे को सुलझाने में निखिल सिंघल के अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। निखिल सिंघल ने कहा, “रजिस्ट्री का मुद्दा मेरे लिए और हमारी एओए के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था। हमें खुशी है कि हमारी एओए एल्डेको आमंत्रण निवासियों से किए रजिस्ट्री के वादे को पूरा करने में कामयाबी हुई। हम जल्दी ही हाई-राइज सोसाइटीज की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने वाले हैं।”
रजिस्ट्री को बीमार फ्लैट ओनर भी पहुंचे
रजिस्ट्री कैंप में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और एक भावुक पल भी देखने को मिला जब एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी की एक सीनियर सिटीजन निवासी आरती शर्मा जो दो दिन पहले होस्पिटल से डिस्चार्ज हुई हैं दिल्ली से यहां रजिस्ट्री करवाने आई थीं। उनके साथ उनके देखभाल के लिए डॉक्टर्स की टीम भी रही।