YouTube : यूट्यूब आज लगभग हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। म्यूजिक सुनना हो, न्यूज़ देखनी हो, पढ़ाई में मदद लेनी हो या फिर कंटेंट क्रिएट करना हो, यूट्यूब हाजिर है। अपने कंटेंट क्रिएटर्स की सहूलियत के लिए यूट्यूब ने अपने कुछ नियमों में बदलाव किए हैं। अगर आप भी यूट्यूब पर कंटेंट बनाते हैं या देखते हैं तो हम आपके लिए इन नए नियमों की जानकारी लेकर आए हैं।
YouTube ने Shorts की बढाई ड्यूरेशन
यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। सोशल मीडिया में Reelsकी बढ़ती लोकप्रियता को देख अब यूट्यूब ने भी अपने Reel जैसे फीचर YouTube Shorts की ड्यूरेशन को बढ़ाने का फैसला किया है। यूट्यूब ने अपने Shorts Section को अपडेट करते हुए यूट्यूब Shorts के ड्यूरेशन को बढ़ाकर 3 मिनट कर दिया है। पहले केवल 60 सेकंड यानी 1 मिनट का ही शॉर्ट्स अपलोड किया जा सकता था। यूट्यूब ने इस अपडेट को 15 अक्टूबर से लागू कर दिया है। यूट्यूब में रील जैसे फीचर वाले Shorts को 2020 में लॉन्च किया गया था। शॉर्ट्स में क्रिएटर 60 सेकंड का वीडियो डाल सकते थे । लेकिन अब नए नियम के मुताबिक क्रिएटर 1 मिनट के बजाय 3 मिनट का Shorts डाल सकेंगे। अच्छी बात यह है कि यूट्यूब शॉर्ट्स में यह वीडियो, रिवेन्यू शेयरिंग मॉडल में भी शामिल होंगे जिससे क्रिएटर शॉर्ट्स के जरिए कमाई भी कर सकेंगे । यूट्यूब ने इस नए बदलाव की जानकारी अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट पर दी है । यूट्यूब के मुताबिक इस नए बदलाव से क्रिएटर को ज्यादा समय मिलेगा ताकि वह अपने कंटेंट को अच्छे से शोकेस कर पाएंगे ।
रील बनी दर्शकों की पहली पसंद
दरअसल आजकल दर्शक वीडियो फॉर्मेट में रील को देखना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि कम ड्यूरेशन में उन्हें मजेदार कंटेंट देखने को मिलता है। यही वजह है यूट्यूब में बदलाव करते हुए कंटेंट क्रिएटर और दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस नए नियम को YouTube पर लाया गया है । इस नए नियम से यूट्यूब पर दर्शकों के रीच और भी बढ़ जाएगी ।
YouTube क्रिएटर को कैसे होगा फायदा
नए नियम में एक जरूरी बात यह भी है कि इसका फायदा उन क्रिएटर को होगा जो स्क्वायर या टॉलर एस्पेक्ट रेशियो में वीडियो बनाते हैं । यूट्यूब शॉर्ट्स पर क्रिएटर आमतौर पर कम ड्यूरेशन वाले वीडियो शेयर करते हैं जिससे उनके चैनल की रीच बेहतर हो और उन्हें views भी मिले । क्रिएटर एड्स और प्रमोशन के जरिए भी अच्छी कमाई कर लेते हैं। हालांकि क्रिएटर अभी यूट्यूब मोबाइल एप शॉर्ट्स कैमरा के जरिए 3 मिनट की शॉर्ट फिल्म तैयार नहीं कर पाएंगे इसके बजाय वह यूट्यूब स्टूडियो के माध्यम से इस लंबे क्लिप को अपलोड कर सकते हैं। जो डेस्कटॉप और मोबाइल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। यानी अब क्रिएटर अपने टैलेंट को 3 मिनट के Shorts में अच्छी तरह अपने दर्शकों को दिखा सकते हैं और अपनी रीच बढ़ा सकते हैं क्योंकि आजकल शॉर्ट्स ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं । इसमें व्यूज भी अधिक मिलते हैं । अब शॉर्ट्स की लेंथ 1 मिनट से 3 मिनट होने पर क्रिएटर इसका भरपूर फायदा उठाकर अपना कंटेंट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा भी कई और टूल्स यूट्यूब ने जारी किए हैं।
कॉपीराइट पर सख्त हुए नियम
यूट्यूब में नए टूल्स को शामिल करते हुए ऐसे टेंप्लेट दिए हैं जिसमें यूजर किसी शॉर्ट के रीमिक्स बटन पर टैप करके आसानी से ट्रेंडिंग वीडियो को रीमिक्स और क्रिएट कर पाएंगे । रीमिक्स बटन पर टैप करने के बाद उसे use this template option को सेलेक्ट करना होगा।
3 मिनट के शॉर्ट वीडियो के साथ ही यूट्यूब का ध्यान डुप्लीकेट कंटेंट पर रोक लगाने पर भी है। इन बदलावों के साथ यूट्यूब में कंटेंट कॉपीराइट को लेकर भी नियम कड़े कर दिए हैं। यूट्यूब की कंटेंट आईडी सिस्टम अगर किसी कॉपीराइट कंटेंट की पहचान करती है तो ऐसे शार्ट को पूरी तरह रोक दिया जाएगा, जिसमें वीडियो को दिखाने या शेयर करने पर रोक लगा दी जाएगी। साथ ही ऐसे वीडियो को मोनेटाइज के लिए भी आयोग घोषित कर दिया जाएगा। तो आपने यह सारे नियम YouTube Update ध्यान से पढ़ लिए होंगे अगर आप भी कंटेंट क्रिएटर हैं या बनना चाहते हैं तो यूट्यूब के इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपना कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं और शॉट्स का इस्तेमाल कर अपनी रीच और अपने व्यूज को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते हैं