Vivekananda Jayanti : ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार में स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर “यूथ फॉर नेशन” गैर सरकारी संगठन द्वारा युवा जागृति के प्रतीक, स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को “राष्ट्रिय युवा दिवस” के रूप में मनाते हुए, महिलयों के लिए “विचार प्रकटीकरण” का एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया। 30 से अधिक महिलाओं ने विभिन राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर अपने विचार प्रकट किए। इस कार्यक्रम का मुख्य उददेशय, रसोई से राष्ट्र तक की यात्रा में एक नारी के योगदान को इंगित करना था। यूथ फॉर नेशन के अध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी ने बताया उनका संगठन युवा फाउंडेशन के बैनर तले निशुल्क चिकित्सा शिविर, विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं (वर्कशॉप) और लघु फिल्म महोत्सव आयोजित करता हैं। इस संगठन का लक्ष्य युवाओं के करियर निर्माण में सहायता और रोजगार जागरूकता के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करना और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करना है।
युवाओं के कैरियर निर्माण और रोजगार में सहायता देता है यूथ फॉर नेशन
कार्यक्रम के आयोजन में जलवायु विहार सोसाइटी की श्रीमति सीमा बाजपेई, श्रीमति प्रज्ञा त्रिपाठी, श्रीमति कालिंदी, श्रीमति मीता चौधरी, श्रीमति वंदना पांडे, श्रीमति अनुपमा, श्रीमति ममता, श्रीमति लक्ष्मी शुक्ल ने अद्भुत आयोजन क्षमता का परिचय दिया। “विचार प्रकटीकरण” कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय गीत व सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथिगणो में शिक्षाविद, ग्रेटर नोएडा के प्रसिद्ध डॉक्टर व जलवायु सोसाइटी के माननीय निवासी उपस्थित रहे।
डॉ0 स्वाति गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. योगेंद्र सिंह, शिक्षा क्षेत्र में यथार्थवादी विश्लेषण” विषय के शोधकर्ता, डॉ.एस.पी.सिंह, आईएफएस विभाग से सेवानिवृत्त उप निदेशक, डॉ. विश्वास त्रिपाठी गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्रोवीसी, डॉ शिवेंद्र कसाना “spec” हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के मालिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, इन सभी मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए जज की भूमिका निभाई, सभी वक्ताओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनमें से 5 सर्वोत्तम वक्ताओं का चुनाव भी किया तथा बाकी सभी प्रतिभागियो को प्रतिभागिता पत्र व मोमेंट देकर सम्मानित किया।
पाँच सर्वोत्तम वक्ताओं में लक्ष्मी शुक्ल, शिखा त्यागी, अदिति गुप्ता, गीता कुमारी, इति पोद्दार को प्रतिभागी पत्र व विशेष मोमेंट देकर सम्मानित किया। “विचार प्रकटीकरण” के माध्यम से वक्ताओं ने महत्वपूर्ण सामाजिक व राजनीतिक विषयों जैसे, विवाह बंधन या मुक्ति:महिलयों के दृष्टिकोण में, जनसंख्या नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण और रसोई, सामाजिक समरसता आदि पर अपने विचार प्रकट किये । सभी वक्ताओं ने बेहतरीन संवाद किया। कार्यक्रम के अंत मे श्री अरुण अरोरा , भारतीय चित्र साधना ट्रस्ट के न्यासी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य ने अपने ओजस्वी संवाद से श्रोताओ का मन मोह लिया।
उन्होने मातृशक्ति को जीजाबाई से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों को पालने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा हमारे देश की माताओं पर जीजाबाई की भांति देश को संस्कारी पीढ़ी देने की ज़िम्मेदारी है। “यूथ फॉर नेशन” के चेयरमेंन श्री सुनील त्यागी ने श्री अरुण को पटका पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया व सभी अतिथयों, आयोजकों, कार्यक्रम संचालिका श्रीमति सीमा बाजपेई, श्रीमति प्रज्ञा त्रिपाठी व श्रीमति ममता का भी आभार प्रकट किया, बच्चो और प्रतिभागियो को धन्यवाद दिया। सभा का समापन “राष्ट्रगान” की एकल ध्वनि व भारत माता की जय के साथ किया गया।