Place to visit in Ghaziabad : एनसीआर में रहने वाले लोग अक्सर वीकेंड पर घूमने फिरने के लिए दिल्ली के पर्यटक स्थल, पार्क , नोएडा के मॉल या मार्केट में जाना पसंद करते हैं। घूमने के लिहाज से गाज़ियाबाद का ख्याल कम ही आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, गाज़ियाबाद में भी वीकेंड एंजॉय (Place to visit in Ghaziabad) करने के लिए कई ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां जा कर आप को एहसास होगा कि यहाँ पहले क्यों नहीं आए! आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और एनसीआर में रहते हैं, तो एक बार गाज़ियाबाद घूमने का प्लान जरूर बनाइये। यहाँ हम आपको गाज़ियाबाद के कुछ बेस्ट वीकेंड प्लेस (Weekend gateways in Ghaziabad) के बारे में बताने वाले हैं। अब मेट्रो की सुविधा होने से यहां पहुँचना भी बेहद आसान है।
1 स्वर्ण जयंती पार्क (Swarn Jayanti Park)
सर्दियों की गुन गुनी धूप में परिवार के साथ इत्मीनान से पिकनिक मनाने का मूड है तो गाज़ियाबाद के स्वर्ण जयंती पार्क से अच्छी जगह कोइ हो नहीं सकती है। गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में शहर के बीचों बीच 25 एकड़ में फैला ये पार्क शहर की भाग- दौड़ के बीच प्रकृति और हरियाली के बीच सुकून का एहसास देता है । इसके अलावा इस पार्क में कई मॉन्यूमेंट हैं जो आपको काफी आकर्षित करते हैं। यहां बच्चों और बड़ों के लिए एक बोटिंग जोन भी मौजूद है जहां आप परिवार के साथ बोटिंग का मज़ा ले सकते हैं। साथ ही बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया भी बनाया गया है। ये पार्क सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है। दिल्ली एनसीआर से आने वाले लोग स्वर्ण जंयती पार्क आने के लिए मेट्रों या बस की मदद ले सकते हैं । यहां आने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन वैशाली मेट्रो स्टेशन हैं ।
2. ड्रिज़्लिंग लैंड (Drizzling Land Water and Amusement Park)
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो आपको ड्रिज़्लिंग लैंड जरूर आना चाहिए। ड्रिज़्लिंग लैंड वॉटर पार्क दिल्ली-मेरठ हाइवे दुहाई, गाज़ियाबाद में स्थित है। इस वॉटर पार्क में आपको स्लाइड्स के अलावा कई सारे वॉटर गेम्स और एक्टिविटी करने को मिल जाएंगी। इस पार्क के टिकिट की बात करें तो वयस्कों के लिए 950 रुपये, बच्चों के लिए 600 रुपये और बुजर्गों के लिए 650 रुपए है। ड्रिज्लिंग लैंड की एंट्री सुबह 10 बजे से खुल जाती है जहां आप शाम को 6:30 बजे तक रह सकते हैं। यहां आने के लिए आपको सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन ‘वैशाली मेट्रो स्टेशन’ पड़ेगा। जहां से आप ऑटो या बस की मदद से ड्रिज़्लिंग लैंड तक पहुंच सकते हैं।
3 सिटी फॉरेस्ट (City Forest)
अगर आप घुड़सवारी के शौकीन है तो आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। हिंडन नदी के पास स्थित सिटी फॉरेस्ट पार्क गाजियाबाद में आप घुड़सवारी का पूरा आनंद ले सकते हैं। यह पूरा पार्क 175 एकड़ के बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां के एडवेंचर ज़ोन में बच्चों के खेलने का भी अच्छ इंतजाम हैं। इसके अलावा आप यहां जिप्सी कार में जंगल सफारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं । आपको यकीन नहीं होगा कि एनसीआर में भी आप जंगल-सफारी का मज़ा उठा सकते हैं। घुड़सवारी करके थक जाएं तो यहाँ की झील में नौकाविहार का मज़ा लीजिये, जहां आप नाव चलाते हुए सुंदर नज़ारों का मज़ा ले सकते हैं। सिटी फॉरेस्ट रोजाना सुबह 5 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है। अगर आप मेट्रो से यहाँ आने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको रेड लाइन मेट्रो की मदद लेनी पड़ेगी। सिटी फॉरेस्ट आने के लिए आपको सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन ‘मोहन नगर मेट्रो स्टेशन’ पड़ेगा।
4. इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर (Indirapuram Habitat Centre)
इन्द्रपुरी हैबिटेट सेंटर मॉल बहुत ही साफ-सुथरा और एक आकर्षक मॉल है। यहां स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने के लिए कई बेहतरीन रेस्टोरेंट मिल जाएंगे। शॉपिंग की बात की जाए तो यहां आने वाले लोगों को चुनिंदा शोरूम और आउटलेट्स में मनपसंद खरीददारी का बेहतर ऑप्शन मिल जाता है।
5. इस्कॉन टेम्पल (Iskcon Temple)
यहां का इस्कॉन टेम्पल बहुत ही भव्य और शानदार है। यहां आकर आप को एक खास तरह के शांतिपूर्ण वातावरण में आप के मन -मस्तिष्क को अध्यात्मिक सुकून का एहसास होगा। अगर आप शांति के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो यह मंदिर परिसर आप को निराश नही करेगा।
6. लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan Mandir)
यह मंदिर भव्य और आकर्षक होने के साथ-साथ पूजा-आराधना के लिए काफी लोकप्रिय है। इस मंदिर में खासकर सुबह और संध्याकाल में भक्ति-अर्चना के लिए काफी लोगों का आना लगा रहता है। यहां का सौम्य-सुंदर वातावरण आप का मन मोह लेगा। पूजन-दर्शन के बाद आप यहां के प्रांगण में प्रकृति को निहारने का आनंद ले सकते हैं।
7. दूधेश्वर नाथ मंदिर (Dudheshwar Nath Mandir)
दूधेश्वर नाथ मंदिर मंदिर दिल्ली एनसीआर के प्राचीन मंदिरों में से एक है। गाज़ियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर का इतिहास रावण से भी जोड़ा जाता है । ये प्राचीन शिव मंदिर है जो 5000 वर्ष पुराना है । माना जाता है कि इस मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने मात्र से कष्ट दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। अगर आपको मंदिरों में घूमना पसंद है तो आपको एक बार इस मंदिर में भी जरूर आना चाहिए।।
8. मोहन नगर मंदिर (Mohan Nagar Mandir)
मोहन नगर चौराहे से गाज़ियाबाद की ओर जाने वाली जी टी रोड की बाईं तरफ मोहन नगर मंदिर है । साल 1978 में निर्मित इस मंदिर की पहचान तब सामने आई जब गाजियाबाद को मेरठ से अलग किया गया। यह गाजियाबाद के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है। यह मंदिर ऐसी जगह पर स्थित है जहां दिल्ली एनसीआर के किसी भी कोने से पहुंचा जा सकता है। यहां आपको सावन के महीने में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी।