Monday, July 14, 2025
Home मनोरंजन अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी मिलेगा पुरूष खिलाड़ियों के बराबर पैसा!

अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी मिलेगा पुरूष खिलाड़ियों के बराबर पैसा!

कब से शुरू हो रहा है ICC Women's T20 World Cup

by Jai P Swarn
0 comment
ICC Women's T20 World Cup

ICC Women’s T20 World Cup :  भारत समेत पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है। क्रिकेट का T20 मुकाबला क्रिकेट के दीवानों की टॉप लिस्ट में रहता है। कुछ ही सालों में पुरुषों के साथ-साथ महिला क्रिकेट ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की है। एक समय था जब महिला क्रिकेट को फैन्स सीरियसली नहीं लेते थे। लेकिन अब वक्त बदल गया है, महिला क्रिकेट मैच देखने के लिए भी फैंस में काफी रोमांच रहता है। यही वजह है कि 3 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (United Arab  Emirates) में शुरू होने वाले आईसीसी T20 वूमेन वर्ल्ड कप (ICC Women’s T20 World Cup) के लिए लोग बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं। फैंस तो फैंस, इस बार महिला खिलाड़ियों की भी धड़कने बढ़ी हुई हैं, क्योंकि इस बार महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को पुरुष टीम के बराबर ही इनामी राशि मिलेगी।

पुरुष टीम के बराबर मिलेगी इनाम की राशि

जी हां, 3 अक्टूबर को शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम को लगभग साढ़े 19 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा, जो पिछले t 20 विश्व कप विजेता राशि से लगभग 134% अधिक है। 2023 में विजेता टीम को लगभग 8.50 करोड रुपए दिए गए थे। आईसीसी ने 17 सितंबर 2024 को पुरस्कार राशि में इस बढ़ोतरी की घोषणा की है। अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले  ICC Women’s T20 world Cup के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है।

उपविजेता और हर टीम के लिए होंगे बंपर ईनाम

जून 2023 में आईसीसी ने घोषणा की थी कि किसी भी टूर्नामेंट में महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर ही इनामी राशि दी जाएगी और उस घोषणा के बाद T20 वर्ल्ड कप पहला ऐसा टूर्नामेंट होगा, जहां पर महिला टीम को पुरुष टीम के बराबर ही इनामी राशि दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में उपविजेता टीम को भी 134 % वृद्धि के साथ इनाम के तौर पर 1.17 मिलियन डॉलर मिलेंगे जो लगभग दस करोड़ रुपए होंगे। प्रत्येक सेमीफाइनलिस्ट टीम को भी साढ़े पांच करोड़ रुपए से भी जयादा राशि मिलेगी, जो 2023 की राशि से 3 गुना ज्यादा है। इतना ही नहीं, प्रत्येक ग्रुप स्टेज जीत पर भी विजेता टीम को 31154 $ का इनाम दिया जाएगा जो 2023 के 17500 $ के मुकाबले 78 फ़ीसदी ज़्यादा है।

इसके अलावा ग्रुप राउंड के दौरान बाहर निकलने वाली टीमें भी खाली हाथ नहीं लौटेंगीं। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों को 1,12,500 डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। यानि टूर्नामेंट में शामिल हर टीम की झोली में एक अच्छी खासी राशि आ जाएगी। पांचवें, छठे, सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली वाली टीमों को भी 2,70,000 डॉलर की राशि दी जाएगी । जबकि आखिरी पायदान यानी नवें और दसवें स्थान पर रहने वाली टीमों को भी 1,35,000 $ की राशि मिलेगी।

ICC Women’s T20 World Cup महिला क्रिकेट में ऐतिहासिक कदम

यह बदलाव महिला क्रिकेट को सम्मान के साथ प्रोत्साहित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे न सिर्फ महिला खिलाड़ियों को अच्छा सपोर्ट मिलेगा, बल्कि महिला क्रिकेट को भी वो सम्मान मिलेगा जिसकी वह हकदार है।

ICC Women’s T20 World Cup  बात बराबरी की

यह महत्वपूर्ण प्रोत्साहन सुनिश्चित करता है कि महिला टी20 विश्व कप 2024 के विजेता 2.34 मिलियन डॉलर ( लगभग साढ़े 19 करोड़ ) की बड़ी राशि लेकर जाएंगे, जो 2023 में चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया को दिए गए 1 मिलियन डॉलर से 134% ज्यादा है। यह ऐतिहासिक कदम खेल जगत में पुरस्कारों को लेकर पुरुषों और महिलाओं के बीच समानता के सिद्धांत को पूरी दृढ़ता के साथ इस संकल्प को दोहराता है कि लैंगिक भेदभाव प्रगति में एक अनावश्यक अवरोध है। वाकई, महिलाओं ने एक लंबा सफर तय किया है इसे हासिल करने के लिए। आईसीसी का यह फैसला,  महिला टी20 विश्व कप के साथ न सिर्फ क्रिकेट, बल्कि पूरे खेल जगत के लिए एक नया उदाहरण बनेगा। यह एक ऐतिहासिक मुकाम है।

कब से शुरू हो रहा है  ICC Women’s T20 World Cup

ICC Women’s T20 World Cup  3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर तक चलेगा। आईसीसी वूमेन T20 वर्ल्ड कप में दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें मुकाबले के लिए उतरेंगीं। यह टूर्नामेंट कई रिकॉर्ड्स के बनने और टूटने का गवाह बनेगा। T20 वूमेन वर्ल्ड कप के नवें संस्करण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह में किया जा रहा है। 15 अक्टूबर तक सभी ग्रुप मैच खत्म हो जाएंगे।

कब खेला जाएगा सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला

17 और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और सेमीफाइनल जीतने वाली बेहतरीन दो टीमें 20 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगीं। देखना होगा इस बार कौन T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर ले जाएगा।

 ICC Women’s T20 World Cup भारतीय टीम है तैयार

इस बार  ICC Women’s T20 World Cup मुकाबले के लिए भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। भारतीय टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur ) का कहना है कि खेल के साथ सभी खिलाड़ी मेंटल स्ट्रैंथ पर खूब काम कर रहे हैं, ताकि हम अपना बेस्ट दे सकें। देखा गया है कि इंडिया टीम बड़े मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं। लेकिन कई बार मनोवैज्ञानिक दवाब के कारण जीत हाथ से फिसल जाती है और दूसरे स्थान पर पहुंच कर ही संतोष करना पड़ता है।

T20 वर्ल्ड कप 2020 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 85 रनों से हार मिली थी। पिछले वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में भी भारतीय टीम इंग्लैंड से फाइनल में जीतेते-जीतते रह गई थीं, और उसे नौ रनों से हारना पड़ा था। हरमनप्रीत का कहना है कि इस बार हमने अपनी कमजोरी पर बेहतर काम किया है और हम मानसिक मजबूती पर ज्यादा काम कर रहे हैं। उम्मीद है हम इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। इस बार ICC Women’s T20 World Cup  में भारतीय टीम ग्रुप ए में है जहां उसके साथ पिछले साल की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान, श्री लंका और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमें होगीं। मुकाबला दिलचस्प होगा! और, देखने वाली बात होगी कि इस घमासान में अरब के मैदान से रेत के गुब्बारे के बीच से कौन जीत कर बाहर आएगा!

You may also like

Leave a Comment

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2022 – All Right Reserved. Designed and Developed byu00a0PenciDesign