Haldiram Snacks Foods : हल्दीराम को भारतीय स्नैक्स बाजार का बादशाह कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा और अब हल्दीराम स्नैक फूड्स (Haldiram Snacks Foods) कॉर्पोरेट जगत में भी बादशाहत हासिल करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी Temasek हल्दीराम स्नैक्स फूड में 10 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। सिंगापुर की कंपनी, हल्दीराम की 10 अरब डॉलर से अधिक की वैल्यूएशन (लगभग 85,500 करोड़ रुपए) पर यह सौदा कर रही है।
भारतीय कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा सौदा !
हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर कई ग्लोबल कंपनियों से बात चल रही थी, लेकिन अंत में सिंगापुर के कंपनी टेमसेक ने बाजी मारते हुए 10 फीसदी हिस्सेदारी के लिए Haldiram Snacks Foods के साथ एक टर्म शीट साइन की है। यह हिस्सेदारी लगभग एक अरब डॉलर (8,550 करोड रुपए) की होगी। अमेरिकी कंपनी Alpha Wave Global समेत कई कंपनियां इस सौदे के लिए कोशिश कर रही थीं। लेकिन डील क्रैक करने में सफलता सिंगापुर की कंपनी Temasek को मिली है।
हल्दीराम स्नैक्स फूड लाने वाला है IPO
हल्दीराम जल्दी आईपीओ लाने की तैयारी में भी है। कहा जा रहा है कि यह डील आईपीओ से पहले कंपनी के वैल्यूएशन को बहुत बड़ा बूस्ट देकर एक नया बेंचमार्क स्थापित कर सकता है। यदि हल्दीराम स्नैक्स फूड की यह डील प्राइवेट इक्विटी फर्म के साथ पक्की हो जाती है तो यह 10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ भारतीय कॉर्पोरेट जगत के इतिहास में सबसे बड़ी डील बन जाएगी। वित्तीय वर्ष 2023 में हल्दीराम का टर्नओवर 6,375 करोड़ रुपए का रहा है। टेमसेक की भारत में लगभग 40 मिलियन डालर निवेश की योजना है। हाल ही में इसने अगले तीन वर्षों में 10 बिलियन डॉलर तक के निवेश की योजना की घोषणा की है।
1937 में शुरू हुआ था हल्दीराम का कारोबार
1937 में राजस्थान के बीकानेर से हल्दीराम ने अपना सफल व्यवसाय शुरू किया था और भुजिया, नमकीन मिठाई और स्नैक्स की दुनिया में छा गई। गंगा भीषण अग्रवाल हल्दीराम स्नैक्स के संस्थापक हैं। अग्रवाल परिवार विभिन्न एंटिटीज के साथ दिल्ली, नागपुर और कोलकाता में कारोबार कर रहा है, जबकि बीकानेर का परिवार अपना अलग कारोबार चलाता है। इसमें हल्दीराम स्नैक्स, हल्दीराम फूड इंटरनेशनल, हल्दीराम भुजिया वाला और बीकाजी फूड शामिल हैं। दिल्ली और नागपुर के परिवार ने मिलकर नई एंटिटी बनाई है, जिसका नाम है हल्दीराम स्नैक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड जो अब IPO लाने की तैयारी में है। हल्दीराम के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में आज 400 से भी ज्यादा आइटम शामिल हैं, जिसमें पारंपरिक नमकीन, मिठाइयां, कुकीज, शरबत और अचार इत्यादि शामिल हैं। इसमें बीकानेरी भुजिया Papadam और गुलाब जामुन सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। हल्दीराम का मुख्यालय नोएडा में है। और इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स देश भर के कई शहरों में हैं, जिसमें पुणे, नागपुर, रायपुर, कोलकाता, नोएडा मुंबई और दिल्ली में हल्दीराम चेन के कई स्टोर और रेस्टोरेंट भी शामिल हैं। हल्दीराम के प्रोडक्ट्स 80 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। अब Haldiram Snacks Foods की सिंगापुर की कंपनी के साथ इतनी बड़ी डील वाकई इस ब्रांड के लिए और भारतीय कॉर्पोरेट बाजार के लिए एक बहुत बड़ी खबर है। जल्द ही हल्दीराम स्नैक्स फूड आईपीओ लाएगी। हालांकि बीकाजी फूड्स के शिव रतन अग्रवाल हाल ही में आईपीओ लेकर आए थे, जिसकी इश्यू प्राइस 300 रुपए प्रति शेयर थी इस समय इस शेयर की कीमत लगभग 734 रुपए है। ऐसे में उम्मीद है कि Haldiram Snacks Foods के आईपीओ के अच्छे प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए इतनी बड़ी ग्लोबल डील होने जा रही है।