Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में प्रशासन ने एक अस्थायी जिले का निर्माण किया है जो पूरी तरह से अन्य स्थायी जिलों की तरह से कार्य करेगा। यूपी प्रशासन ने इस जिले का निर्माण महाकुंभ की तैयारियों को सुचारु रूप से चलाने के लिए किया है। इसे महाकुंभ मेला क्षेत्र में 76वां जिला घोषित किया गया है। इस जिले में चार तहसीलों के साथ 67 गांवों को जोड़ा गया है।
महाकुंभ 2025 की तैयारियां:
उत्तर प्रदेश में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होने जा रही है। महाकुंभ मेले का समापन 25 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। योगी सरकार ने इस मेले को अविस्मरणीय बनाने के लिए कमर कस ली है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। मेले की पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए योगी सरकार ने एक आस्थाई जिले का गठन कर दिया है। इस जिले का नाम महाकुंभ मेला रखा गया । इस जिले में चार तहसील क्षेत्र के साथ 67 गांव होंगे । जिले को पूर्ण रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है । कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए जिले में अस्थाई रूप से पुलिस थाने और चौकियां भी बनाई गई हैं । योगी सरकार की ओर से प्रदेश के 76 वें जिले की अधिसूचना जारी कर दी गई है । इसकी जानकारी प्रयागराज के डीएम ने दी।
डीएम ने जारी की नए जिले की अधिसूचना:
प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड ने इस अस्थाई जिले के बारे में सूचना दी। उन्होंने बताया कि यह जिला संपूर्ण जिले की तरह ही कार्य करेगा और इसे 4 महीने के लिए बनाया गया है। यानी कि महाकुंभ की तैयारी से लेकर मेले के पूर्ण हो जाने तक यह जिला अस्तित्व में रहेगा। इस जिले का गठन डीएम ने उत्तर प्रदेश प्रयागराज मेला प्राधिकरण अधिनियम 2017 की धारा के तहत किया है। मेला आयोजन के लिए बनाए गए अस्थाई जिले में चौकियां और पुलिस थाने बनाए गए हैं। इसमें डीएम, एसपी समेत कई विभागों के पद भी होंगे। इस महाकुंभ मेला जिला की सीमा भी निर्धारित की गई है।
जिले में 67 गांवों को शामिल किया गया :
इस महाकुंभ मेला जिले में प्रयागराज के पूरा परेड और चार तहसीलों, सदर सोरांव ,फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल होंगे। इसमें कुरेशीपुर उपरहार ,कुरैशीपुर कछार ,कीटगंज उपरहार, कीटगंज कछार, बराही पट्टी कछार ,ब्राह्मण पट्टी कछार ,मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार, अली पट्टी गांव शामिल किया गया है । इसके साथ ही परेड का संपूर्ण क्षेत्र महाकुंभ जनपद में शामिल किया गया है। इसके अलावा बस्की उपरहार, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बघाड़ा जहूरुद्दीन गांव भी नए जिले में शामिल किए गए हैं।
13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण :
आगमी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ 2025 की तैयारी देखने और बड़े विकास कार्यों के लोकार्पण के लिए प्रयागराज आएंगे। प्रयागराज में निषादराज पार्क, भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा और घाट का लोकार्पण करेंगे । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि डबल इंजन की सरकार ने विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक प्रयागराज महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
बबीता आर्या