Sunday, July 13, 2025
Home खबर टल्ली न्यूज़ Delhi Assembly Election: रेवड़ियां ले लो, रेवड़ियां ! दिल्ली में आया चुनाव का मौसम

Delhi Assembly Election: रेवड़ियां ले लो, रेवड़ियां ! दिल्ली में आया चुनाव का मौसम

Delhi Assembly Election

by KhabarDesk
0 comment
Delhi Assembly Election

Delhi Assembly Election: चुनाव के दौर में मतदाताओं के लिए मुफ्त उपहारों का अंबार लग जाता है। सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की आर्थिक योजनाओं के रूप में प्रलोभनों का सहारा लेती हैं। पिछले दिनों मध्य प्रदेश और हाल के दिनों में झारखंड से महाराष्ट्र तक महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए वहां के राजनीतिक दलों ने नगद राशि देने की घोषणा की थी। जिससे विधानसभा के चुनाव पर भी काफी प्रभाव पड़ा। इसे देखते हुए दिल्ली में विपक्षी दल भाजपा भी Delhi Assembly Election में मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त की रेवड़ियां देने पर विचार कर रही है।

आप को टक्कर देने के लिए बीजेपी कर सकती है बड़ी घोषणा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी इस बार बाजी पलटने के लिए बीजेपी की राज्य इकाई अपने घोषणा पत्र में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर (Ladli Behna ) लाडली बहन और लाडकी बहना योजना (Ladki Bahin Yojna) जैसी किसी योजना का ऐलान कर सकती है।

BJP, दिल्ली में महिला वोटरों के लिए लाएगी लाडली बहना !

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि, भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए ऐसी ही किसी योजना का ऐलान करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखा है। दिल्ली बीजेपी के कई नेता मानते हैं कि आप पार्टी को चुनाव में हराने के लिए महिलाओं के लिए किसी मजबूत योजना का ऐलान करना जरूरी है।

AAP के जवाब में बीजेपी भी देगी महिलाओं को आर्थिक लाभ

दरअसल इस वर्ष आप पार्टी की सरकार ने अपने बजट में दिल्ली की जरूरतमंद महिलाओं के लिए 1000 रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की थी। अब भाजपा इसके जवाब में महिलाओं के लिए इससे भी बेहतर योजना पेश करना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की चुनावी रणनीति की मीटिंगों और इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के स्तर पर इस तरह के सुझावों पर चर्चा चल रही है और इस सुझाव को अनुमोदन के लिए केंद्रीय नेतृत्व के पास भी भेजा गया है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में लाडली बहन और लाडकी बहन योजना का चुनावी नतीजे पर सकारात्मक असर देखा गया है।

इन राज्यों में बीजेपी की जीत का एक बड़ा कारण ऐसी योजनाएं भी हैं। सिर्फ बीजेपी ही नहीं झारखंड में भी जेएमएम JMM और INDIA गठबंधन को लगातार दूसरी बार जीत का सेहरा पहनाने में माइया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) का बड़ा हाथ रहा है। दिल्ली में फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी में अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है और उम्मीद है कि बीजेपी दिल्ली की आप पार्टी की सरकार की योजना से बेहतर योजना का दिल्ली की महिलाओं के लिए ऐलान कर सकती है।

AAP दिल्ली में दे रही है महिला सम्मान राशि योजना

दिल्ली की मौजूदा आप सरकार ने पहले ही महिला वोटरों को अपने पाले में करने के लिए 2024- 25 के बजट में, मार्च महीने में ही महिला सम्मान राशि योजना की घोषणा कर दी थी और दिल्ली के 76,000 करोड़ के बजट में से 2000 करोड़ रुपए इस योजना के लिए आवंटित भी कर दिए थे और घोषणा की गई थी कि सितंबर 2024 से महिलाओं को यह राशि उनके खाते में मिलना शुरू हो जाएगी लेकिन उस समय दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल चले जाने के बाद इस योजना पर भी ब्रेक लग गया था। योजना का सारा मसौदा तैयार था उस पर केवल कैबिनेट की मोहर लगना बाकी थी।

Delhi Assembly Election पर बीजेपी की नजर

अब बीजेपी के नेताओं का कहना है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी तो महिलाओं को आप पार्टी द्वारा घोषित की गई राशि से अधिक राशि उनकी योजना के तहत दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दिल्ली बीजेपी के नेता यह भी कह रहे हैं कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो आप पार्टी द्वारा जनता को दी जा रही कोई भी सब्सिडी बंद नहीं की जाएगी। दिल्ली की जनता को बिजली, पानी और बसों में पहले की तरह सब्सिडी जारी रखी जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2022 – All Right Reserved. Designed and Developed byu00a0PenciDesign