Atishi Marlena New CM of Delhi: अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद दिल्ली के नये सीएम बनने की अटकले तेज हो गयी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की रेस में आप पार्टी के कई दावेदार शामिल थे, जिनमे आतिशी मार्लेना का नाम सबसे आगे चल रहा था। आतिशी दिल्ली के शिक्षा मंत्री के पद पर कार्यरत थी। दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल ने आतिशी पर भरोसा जताया था और दिल्ली के शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी। आज फिर एक बार उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी का भार र्सौंपा गया है।
आतिशी के नाम पर लगी मुहर:
आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की निकटतम सहयोगी, आतिशी को केजरीवाल का विश्वासपात्र माना जाता है। आप पार्टी में उनकी भागीदारी अन्ना आंदोलन के समय से है। आतिशी आप पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की करीबी सहयोगी रही हैं अपनी बेदाग छवि के साथ अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में आतिशी ने जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। वे इस समय दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। आतिशी से पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी की सुषमा स्वराज भी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। मंगलवार को सुबह आप पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। जिसमे सर्वसम्मति से विधायकों ने नये मुख्यमंत्री का चयन किया और बैठक में आतिशी के नाम पर सहमति दे दी गयी।
आतिशी के राजनीतिक करियर की शुरुआत:
आतिशी जन्म 8 जून 1981 में दिल्ली मे हुआ । दिल्ली में जन्मी और पली बढ़ी आतिशी की पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में बैचलर डिग्री हासिल की। आतिशी ने अपनी आगे की पढाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से की जहां उन्होंने प्राचीन और आधुनिक इतिहास (2001-2003) में मास्टर्स किया। उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत अन्ना हजारे के आंदोलन के समय से हुई थी। इसके बाद साल 2013 में वह आप पार्टी मे शामिल हुई थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी ने आतिशी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन BJP के गौतम गंभीर ने उन्हे हरा दिया था।आतिशी साल 2015 में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जल सत्याग्रह के साथ काफी करीब से जुड़ी रही है। साल 2020 में पहली बार कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनी।
दिल्ली का सीएम बनने के बाद आतिशी का बयान :
दिल्ली के सीएम बनने की घोषणा के बाद आतिशी ने मीडिया से कहा कि ‘ मैं खुश होने से ज्यादा दुखी हूं, मेरे गुरु केजरीवाल जी ने इतना भरोसा किया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपी। मैं दुखी हूँ कि दिल्ली के सबसे लोकप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ा । उनका ये भी कहना था कि बीजेपी ने पिछले दो साल से केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आतिशी ने संभाली कई जिम्मेदारियां
मौजूदा समय में उनके पास कुल 13 मंत्रालय हैं जिनमे शिक्षा विभाग, जल विभाग, PWD, राजस्व,योजना और वित्त विभाग प्रमुख है। आतिशी का कहना है कि ये सिर्फ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में हो सकता है । ‘मैं केजरीवाल जी का धन्यवाद करती हूँ की उन्होने मुझे इस लायक समझा और इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौपी’। अगले साल दिल्ली में चुनाव होने हैं और ऐसे वक्त पर आतिशी मार्लेना को मुख्यमंत्री बनाकर आप पार्टी ने बीजेपी के सामने भी एक नया सवाल खड़ा किया है, क्या बीजेपी भी अब दिल्ली में किसी महिला को भावी सीएम के रूप में पेश करेगी?
बबीता आर्या