Little caesars : पिज़्ज़ा के दीवानों के लिये एक नयी खबर हैं । अब आपको डोमिनोज और पिज़्ज़ा हट से अलग स्वाद चखने को मिलेगा। मशहूर और पुराने समय से पैर जमाये इन कम्पनियों को एक नयी कंपनी टक्क्कर देने वाली है । जी हां Pizza! Pizza के स्लोगन के साथ इस नामचीन ब्रांड को बेहतरीन स्वाद,कम दाम और क्विक सर्विस के लिये जाना जाता है । इस पिज़्ज़ा कंपनी का नाम “लिटिल सीजर” हैं । अमेरिकी पिज़्ज़ा कंपनी लिटिल सीजर्स ने भारत में एन्ट्री कर ली है ।
पिज़्ज़ा के चाहने वालो के लिये बड़ी खबर:
पिज़्ज़ा के चाहने वालों के लिये एक बडी खबर हैं। डोमिनोज़ और पिज़्ज़ा हट को टक्कर देने वाली अमेरिकी पिज़्ज़ा कंपनी लिटिल सीजर्स ने दिल्ली में अपना पहला रेस्तराँ खोलने की योजना बनायी है । Pizza! Pizza स्लोगन के साथ मशहूर इस ब्रांड को क्विक सर्विस और कम कीमत पर अच्छे टेस्ट के लिए जाना जाता है। यह अमेरिका की तीसरी बड़ी पिज़्ज़ा कंपनी हैं। क्विक सर्विस रेस्तरां के बाजार में कम कीमत पर अच्छे टेस्ट के लिये जाना जाता है यह ब्रांड।
दिल्ली में खुलेगा पहला रेस्तरां:
लिटिल सीजर्स दुनिया की सबसे बड़ी पारिवारिक साझेदारी वाली पिज़्ज़ा कंपनी हैं । इसने अपने साथ फ्रेंचाइजी साझेदार के रूप मे होर्नेसिंग हार्वेस्ट को शामिल किया है । जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में इस महीने अपना पहला रेस्तरां खोलने की योजना बनायी है । इसके बाद अन्य स्थानों पर भी इसकी योजना है । यह अमेरिका की पिज़्ज़ा हट के बाद तीसरी बडी कंपनी हैं ।
30 दशों में है पिज़्ज़ा कारोबार:
लिटिल सीजर्स पिज़्ज़ा के अधयक्ष पॉला विसिंग ने कहा हैं की भारत जैसे देश में उनके ब्रांड की ओपनिंग रोमांचक मील का पत्थर होगी। वे अपनी कंपनी का 30 वें देश में विस्तार कर रहे हैं । उनका कहना है कि वे भारत में स्वादिष्ट पिज़्ज़ा के स्वाद के साथ कम दाम में एक अनूठा अलग सा मेन्यू पेश करने जा रहे हैं । जिसका वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । उनका कहना है कि उन्हें विश्वास हैं की यह भारत के लोगो को पसंद आयेगा।
कंपनी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी कुछ खास स्वाद:
पिज़्ज़ा कंपनी लिटिल सीजर्स का कहना है कि भारत में विदेशी खाने को तब सफलता मिलती हैं जब वह उसमें भरतीय स्वाद का समावेश करते हैं । देखा जाये तो McDonald’s और Domino’s जैसी कंपनियों ने अपने मेन्यू में वेज ऑप्शन और मसालेदार स्वाद को जगह दी हैं । इसलिये लिटिल सीजर्स भी भारतीय स्वाद को ध्यान में रखते हुए कुछ खास प्रकार के पिज़्ज़ा वैरियंट लॉन्च कर सकती है।
बबीता आर्या